एक्रोनिम शब्द विस्तार गढ़ने के लिए जाने जाने वाले नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि इंडिया की एक नई परिभाषा दी. उन्होंने कहा कि इंड़िया का मतलब इंटीग्रेटेड नेशनल डेवलपमेंट इंपैक्टिंग ऑल इंडियन्स है. ऐसा उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर एक कार्यक्रम में सम्मानित किए जाने के बाद कहा. उनका कहना है कि इंडिया का मतलब- पूरी समानता के साथ इंटीग्रेटेड नेशनल डेवलपमेंट इंपैक्टिंग ऑल इंडियन्स है.
India stands for:
Integrated
National
Development
Impacting All Indians, equally well.
This is mission for India. pic.twitter.com/nrQlteU9OD
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) August 6, 2017
उन्होंने कहा कि यह इंडिया भारत के लिए मिशन है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके मन में कर्नाटक के लिए काफी सम्मान है क्योंकि राज्य ने उन्हें राज्यसभा सदस्य के तौर पर तीन कार्यकालों में देश की सेवा करने का मौका दिया.
बता दें कि उन्होंने मुंबई में एक सम्मेलन के दौरान एक परिभाषा दी थी. उन्होंने कहा कि सिटी 'सिविक इन्फ्रास्ट्रक्चर टू यू ' के लिए खड़ी है.उस समय वो शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन केन्द्रीय मंत्री थे.