scorecardresearch
 

SoS 2018 में बोले नायडू-नेता अच्छे काम भी करते हैं इसलिए मिला अवार्ड

उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू इंडिया टुडे के कार्यक्रम स्टेट ऑफ द स्टेट्स अवार्ड कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने मीडिया संगठन के तौर पर राज्यों के सकारात्मक अध्ययन को एक रचनात्मक पहल बताया.

Advertisement
X
वी नारायणसामी, मुख्यमंत्री, पुड्डुचेरी (फोटो-इंडिया टुडे)
वी नारायणसामी, मुख्यमंत्री, पुड्डुचेरी (फोटो-इंडिया टुडे)

Advertisement

भारतीय राज्यों के प्रदर्शन पर केंद्रित इंडिया टुडे का वार्षिक आयोजन 'स्टेट ऑफ स्टेट्स' अवार्ड के 15वें समारोह में उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मूल्यांकन के आधार पर चयनित राज्यों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और पुड्डूचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी समेत अन्य छोटे बड़े राज्यों को सम्मानित किया गया.

स्टेट ऑफ द स्टेट्स कॉनक्लेव इंडिया टुडे का वार्षिक आयोजन है, जिसमें देश के शीर्ष स्तर के नेता शामिल होते रहे हैं. इस बार समारोह में उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी और पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने हिस्सा लिया.

सालाना अवार्ड सेरेमनी की शुरुआत करते हुए इंडिया टुडे के ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर राज चेंगप्पा ने बताया कि इस साल का स्टेट ऑफ द स्टेट्स अवॉर्ड में राज्यों के मूल्यांकन  और भी व्यापक है. जिसमें विभिन्न मामलों के विशेषज्ञों को शामिल किया गया जिन्होंने सभी राज्यों का कृषि, शिक्षा, स्वच्छता, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, व्यापार आदि पैमानों पर मुल्यांकन किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यापक पैमानों पर राज्यों का मूल्यांकन करने वाला यह अपनी तरह का एकमात्र अध्ययन है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा है.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट्स विशेषांक का लोकार्पण किया. जिसके बाद उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और पुड्डूचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी समेत अन्य छोटे बड़े राज्यों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किय. 

एम वेंकैया नायडू, उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट्स अवार्ड पाने वाले राज्यों को सम्मानित करने के बाद उन्होंने कीनोट एड्रेस में कहा कि मुझे कहा गया कि मै आरएसएस का प्रचारक था लेकिन मैं साफ करना चाहता हूं कि मै प्रचारक नहीं विचारक था.

उपराष्ट्रपति ने इंडिया टुडे ग्रुप के स्टेट ऑफ स्टेट्स अवार्ड के पहल की तारीफ करते हुए कहा कि आज इसी तरह के सकारात्मक पहल की जरूरत है. देश को सिर्फ और सिर्फ विकास से मतलब है, किसी तरह के विवादों की जरूरत नहीं है. कुछ मीडिया हाउस टीआरपी की खातिर विवाद पैदा करते हैं लेकिन इंडिया टुडे की पहल रचनात्मक है और मीडिया से ऐसी ही उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि आज के भारत की कहानी क्या है, यह अवार्ड विभिन्न राज्यों द्वारा किए कार्यों को सामने लाकर इसकी कहानी बयान करता है. नेता हमेशा बुरा नहीं करते, इसका उदाहरण यह अवार्ड है जिसमें कई राज्यों को उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया है.

Advertisement

नायडू मे कहा कि एक राज्य किसी मामले में काम कर रहा है यह दूसरे राज्य के लिए प्रेरणा का विषय है. नायडू ने कहा कि भारत तेज गती से बढ़ रहा है लेकिन इसके चालक राज्य हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि तथाकथित बीमारू राज्य बहुच अच्छा कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में पिछले चार साल में कृषि के क्षेत्र में 18 फीसदी प्रतिवर्ष की वृद्धि हुई है. कभी कभी यह समस्या भी बन जाता है जब उत्पादन ज्यादा हो जाता है और कीमत गिर जाती है. जिसकी वजह से कुछ दिनों पहले एमपी अशांत भी रहा.

वेंकैया नायडू ने आगे कहा कि हर राज्य एक दूसरे से जुड़ा है. हम एक दूसरे के विरोधी हो सकते हैं लेकिन दुश्मन नहीं. उन्होंने आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा कि अपका साथी भारतीय दुश्मन कैसे हो सकता है. इसलिए हमे सहकारी संघवाद की भावना का आदर करना चाहिए.

वेंकैया नायडू ने मीडिया में चलने वाले भड़काऊ बहसों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया खबरें खोजता है लेकिन सबसे अच्छी खबरें विकास की खबरें हैं. इसलिए यह धारणा गलत है कि विवाद ही अच्छी खबर है. ऐसा करने 10 फीसदी विवाद खड़ा करने वालों की आवाज बनने से बचना चाहिए. 

Advertisement

कृषि संकट का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, किसानों की कर्जमाफी स्थाई समाधान नहीं है. यह त्वरित राहत है. लेकिन एक साल कर्ज माफ करने के बाद फिर दूसरे साल भी कर्ज माफ करना पड़ेगा और फिर इसका चक्र चल पड़ेगा. जिसके बाद अंतत: हमें बैंक को ही माफ करना पड़ेगा.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट्स विशेषांक का लोकार्पण किया. जिसके बाद उन्होंने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को आर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया.

इसके साथ जिन अन्य राज्यों को सम्मानित किया गया उनमें शामिल हैं-

छोटे राज्य

अरुणाचल प्रदेश को हॉर्टीकल्चर के क्षेत्र में अवार्ड

सिक्किम के शिक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में अवार्ड

दिल्ली को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अवार्ड

मेघालय को कृषि के क्षेत्र में अवार्ड

मिजोरम को पर्यावरण के क्षेत्र में अवार्ड

गोवा को पर्यावरण और पर्यटन के क्षेत्र में अवार्ड

त्रिपुरा को सभी क्षेत्रों के विकास के लिए अवार्ड

पुड्डूचेरी को स्वास्थ्य, स्वच्छता, कृषि के क्षेत्र में अवार्ड

बड़े राज्य

आंध्र प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में अवार्ड

केरल को पर्यावरण और स्वच्छता के क्षेत्र में अवार्ड

कर्नाटक को एमएसएमई के क्षेत्र में अवार्ड

हरियाणा को उद्यमिता के क्षेत्र में अवार्ड

Advertisement

उत्तर प्रदेश को समावेशी विकास के क्षेत्र में अवार्ड

छत्तीसगढ़ के पर्यावरण के क्षेत्र में अवार्ड

तेलंगाना को अच्छे शासन के क्षेत्र में अवार्ड

राजस्थान को अच्छे शासन के क्षेत्र में अवार्ड

जम्मू-कश्मीर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अवार्ड

बिहार को शिक्षा के क्षेत्र में अवार्ड

हिमांचल प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अवार्ड

झारखंड को इंफ्रास्टक्चर के क्षेत्र में अवार्ड

गुजरात को इंफ्रास्टक्चर के क्षेत्र में अवार्ड

मध्य प्रदेश को कृषि और पर्यावरण के क्षेत्र में अवार्ड

पंजाब को कृषि के क्षेत्र में अवार्ड

महाराष्ट्र को अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में अवार्ड

तमिलनाडु को शासन व्यवस्था के क्षेत्र में अवार्ड

वी नारायणसामी, मुख्यमंत्री, पुड्डुचेरी

पुड्डूचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि जब पुड्डूचेरी आजाद हुआ तब पं जवाहरलाल नेहरू ने कहा कि पुड्डूचेरी फ्रांस की संस्कृति की खिड़की होगी और आज भी फ्रांस के आर्किटेक्चर देखे जा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि वैसे तो पुड्डूचेरी काफी छोटा राज्य है लेकिन हमने 15 साल पहले ही 100 फीसदी साक्षरता हासिल कर ली थी. दिल्ली के प्रदूषण पर चुटकी लेते हुए नारायणसामी ने कहा कि पुड्डूचेरी में हम प्रदूषण फैलाने वाले कारखानों की इजाजत नहीं देते.

नारायणसामी ने कहा कि अंडमान की तुलना में पुड्डूचेरी के बीच ज्यादा स्वच्छ और प्रदूषण से मुक्त हैं. उन्होंने कहा कि 10 लाख की आबादी में राज्य में 18 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं.

Advertisement

नाराणसामी ने पुड्डूचेरी की राज्यपाल किरण बेदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब उनसे पत्रकार और साथी मिलते हैं तो पूछते हैं आप बेदी को कैसे संभालते हैं. तो मैं उनसे यही कहता हूं कि मैने केंद्रीय मंत्री के तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में ट्रेनिंग ली है और उस दौर से उनको देखा है.   

 

सर्बानंद सोनोवाल, मुख्यमंत्री, असम

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि असम कई संस्कृतियों को समाहित किए हुए अपनी तरह का अद्वितीय राज्य है. पिछली सरकारों की अनदेखी की वजह से राज्य की अर्थव्यवस्था अस्थिर थी. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वोत्तर भारत को विकास के इंजन के तौर पर विकसित करने का विजन रखा.

सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक्ट ईस्ट पॉलिसी दी जिसमें हम पूर्वी एशिया के देशों से जुड़े आज गुवाहाटी देश के व्यस्त एयपोर्ट में से एक है. भ्रष्टाचार पर हमारा जीरो टॉलरेंस है, भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के तहत हमने 50 के करीब अधिकारियों को कैश फॉर जॉब स्कैम मे जेल मे डाला. इसी के साथ हमने 4 लाख फर्जी मनरेगा कार्ड का पता लगाया. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के साथ हमने ढाई साल में 55000 युवाओं को रोजगार दिया.

उन्होंने कहा कि असम एक कृषि आधारित राज्य है. इसलिए खेती किसानी पर हमारा विशेष जोर है. हमने चावल, मछली के उत्पादन में पहले की तुलना में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हासिल किया है. इसी के साथ असम में 70000 करोड़ रुपये से ऊपर का निवेश आया. सोनोवाल ने कहा कि आज असम के सभी घरों तक बिजली पहुंच गई है.

Advertisement

 

विजय रुपाणी, मुख्यमंत्री, गुजरात

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राज्य को बेस्ट इंफ्रास्टक्चर के क्षेत्र में इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट्स अवार्ड मिलने पर आभार जताया. उन्होंने कहा कि आर्थिक उपलब्धियों से ऊपर उठकर हमने सामाजिक विकास के क्षेत्र में भी अच्छा काम किया है. ताकि समाज का गरीब तबका भी आगे बढ़े इसलिए एक समावेशी नीती के तहत गुजरात कार्य कर रहा है.

महाराष्ट्र से अलग होने के बाद गुजरात के समक्ष काफी चुनौतियां थीं लेकिन हमने इसे अवसर के तौर पर लिया. 2001 में कच्छ के भुकंप में 14000 लोगों को जान गंवानी पड़ी, हमे लगा कि राज्य 15 साल पीछे चला गया. लेकिन गिरकर उठना गुजरात की क्षमता है. तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति बदलकर कच्छ नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा में परिवर्तित किया.

उन्होंने कहा कि गुजरात की संस्कृति इतनी समृद्ध है कि देश के विभिन्न कोने से आए लोग यहां अपने घर की कमी महसूस नहीं करते. हम ऐसे गुजरात का निर्माण कर रहे हैं जहां सभी के लिए सामान्य अवसर हो.

 

ईके पलानीस्वामी, मुख्यमंत्री, तमिलनाडु

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि तमिलनाडु को इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट्स अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने कहा पिछले तीन दशकों में तमिलनाडु की अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व बदलाव आया है. यह देश के राज्यों में दूसरे नंबर की बड़ी अर्थव्यवस्था है.

पलानीस्वामी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के नेतृत्व में राज्य में औद्योगिक विकास के साथ सोशल सेक्टर में भी काफी काम हुआ है. तमिलनाडु के विकास का मॉडल दुर्लभ है. स्वास्थ्य से क्षेत्र में राज्य ने काफी काम किया है. कुछ लोग सोचते हैं कि हमारे काम लोकलुभावने हैं, लेकिन लैपटॉप वितरण जैसे स्कीम से डिजिटल डिवाइड को कम करने में मदद मिली है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में काफी प्रशंसनीय कार्य हुआ है.

 

2003 में, इंडिया टुडे ने भारतीय राज्यों के प्रदर्शन के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए एक अध्ययन किया, विश्लेषण किया कि किस राज्य ने उदारीकरण का सबसे अधिक फायदा उठाया और कौन नाकाम रहा.

राज्यों का मूल्यांकन बिजनेस एनवायरमेंट और जीवन की गुणवत्ता के आधार पर विभिन्न मानकों पर किया गया. यहां से एक वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई: 'राज्यों का राज्य' (स्टेट ऑफ द स्टेट्स). इंडिया टुडे की रैंकिंग के आधार पर सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने वाले राज्यों के प्रतिनिधि के रूप में मुख्यमंत्री को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाता है.

इस वार्षिक समारोह में राष्ट्रपति के अलावा वित्त मंत्री, उपप्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के अलावा उद्योग जगत के अगुवा शामिल हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement