एग्ज़िट पोल के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी को पूरा भरोसा है कि दिल्ली
चुनाव के नतीजे उनके पक्ष में आने जा रहे हैं. यह भरोसा इतना पक्का है कि
आप की कोर टीम ने बीती रात केजरीवाल के लिए उनकी विक्टरी स्पीच का एक
ड्राफ्ट भी
तैयार कर लिया है. जो वे जीत के बाद देंगे. जिसमें वे दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा करने के अलावा आम आदमी पार्टी सरकार का विजन भी पेश करेंगे. और ये संकेत भी देंगे कि उनसे अब किन्हें खबरदार रहने की जरूरत है. उसी भाषण की एक प्रति हमारे एक भरोसेमंद सूत्र ने हम तक पहुंचाई, जो इस प्रकार है-
भारत माता की...
भारत माता की...
इन्कलाब...
इन्कलाब...
बेहनों, भाइयों, माताओं, बुजुर्गों... आप सबको मेरा कोटि-कोटि नमस्कार.
आज दिल्ली ने इतिहास रच दिया. दुनिया को दिखा दिया कि यहां के लोग झूठ और बहकावे में नहीं आते. लहर का दुष्प्रचार चलाया गया, लेकिन मफलर के आगे सब धरा रह गया...
बहुत काम करना है दिल्ली में. ये सिर्फ मेरी सरकार के भरोसे नहीं होगा. आप सबको हाथ बंटाना होगा. तैयार हैं ना...
आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, लेकिन हमें कोई हनीमून पीरियड नहीं चाहिए. हम कोई सौ दिन या छह महीने बाद के वादे नहीं करेंगे. जो करना है आज से करेंगे.
अब दिन लद गए दिल्ली में भ्रष्टाचार के. रेहड़ी वालों से कोई वसूली नहीं होगी... झुग्गी वालों को कोई नहीं धमकाएगा... व्यापारी बेखौफ होकर अपना कारोबार करें... महिलाओं की हिफाजत का हमने वादा किया है और हम इसके इंतजाम करेंगे...
मेरे विरोधियों ने मुझ पर भगोड़ा होने का आरोप लगाया, तो मैं उन्हें बताउंगा कि मैं क्या हूं. पिछले कार्यकाल में मुझसे कुछ गलतियां हुईं. मैं उनके लिए माफी भी मांग चुका हूं. लेकिन दोस्तों अब मैं पुरानी कुछ गलतियों को सुधारूंगा.
जैसे पुरानी कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के आरोपों की ठीक से जांच नहीं हो पाई. लेकिन अब वो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. यदि शीला दीक्षित आरोपी हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर होकर रहेगी. वाड्रा का कहीं नाम है तो वे भी बख्शे नहीं जाएंगे. हाल में मुझ पर गलत तरह से चंदा लेने का आरोप लगाया तो मैं कहना चाहता हूं कि मेरे शपथ लेते ही राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की जांच होगी. हर पार्टी को मिलने वाले फंड का ऑडिट कराउंगा. बिजली कंपनियां भी अपने रिकॉर्ड जांच के लिए तैयार रखें.
दो काम हैं और अहम हैं. एक तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना. और दूसरा दिल्ली लोकपाल को लागू करना. हम वचनबद्ध हैं दिल्ली को देश के ही नहीं, दुनिया के सबसे सुंदर शहर बनाने के लिए.
आप मेरे साथ हैं ना...
भारत माता की जय...
जय हिंद
बहुत-बहुत शुक्रिया दोस्तों.