विदर्भ के एक कांग्रेस सांसद ने मांग की कि विदर्भ के लोगों की पृथक प्रदेश की मांग तेलंगाना के लोगों से ज्यादा मजबूत है. कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार ने कहा कि प्रथम प्रदेश पुनर्गठन आयोग ने सबसे पहले पृथक विदर्भ की मांग का समर्थन किया था. इसकी मांग को तेलंगाना से ज्यादा मजबूत ढंग से रखा गया था.
उन्होंने कहा ‘हम अब महाराष्ट्र के साथ नहीं रहना चाहते क्योंकि 50 साल में उन्होंने हमें सिर्फ उपेक्षा दी है. हमें नक्सलवाद की ओर धकेल कर 40 हजार किसानों को आत्महत्या की ओर धकेला है.’ मुत्तेमवार ने कहा ‘हम महात्मा गांधी में विश्वास रखते हैं, इसलिए शांति पूर्ण तरीके से इसकी मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें हमें कम नहीं समझना चाहिए.’