वीडियोकान इंडस्ट्रीज अपने दूरसंचार उद्यम में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी विदेशी कंपनियों को बेच सकती है.
कंपनी के प्रमुख वेणुगोपाल धूत ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘कई विदेशी कंपनियां दूरसंचार उद्यम में दिलचस्पी दिखा रही हैं. हम 26 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं.’ वीडियोकान इंडस्ट्रीज की कंपनी वीडियोकान मोबाइल सर्विसेज ने हाल ही में तमिलनाडु, गुजरात और मुंबई सर्किलों में परिचालन शुरू किया है.
यह पूछे जाने पर कि कंपनी यह हिस्सेदारी कब तक बेच सकती है, उन्होंने कहा, ‘जैसे ही हमें बेहतर मूल्य मिलता है हम इसे बेचेंगे.’ धूत ने कहा कि कंपनी का मूल्यांकन इस समय 12,000 करोड़ रुपये है और कारोबार में हो रहे तेज विस्तार को देखते हुए यह :मूल्य: बढ़ सकता है.