पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में PAK सैनिकों की बर्बरता का वीडियो सामने आने के बाद भारत सरकार ने इस ओर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि PoK में वर्षों से बेचैनी का वातारण है, शोषण हो रहा है और लोगों के साथ ज्यादती की जा रही है. सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पीओके में अपनी नजर बनाए हुए है.
जितेंद्र सिंह ने पाक अधिकृति कश्मीर में चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा, 'पीओके में जो चुनाव होता है, वो नाटकीय होता है. नाम मात्र का चुनाव होता है.' मंत्री ने कहा कि ताजा घटना विश्वभर के लिए आंखें खोलने वाली है. सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ कश्मीर को लेकर जो भी बात करते हैं वो परस्पर विरोधी होती हैं.
'पीओके साथ सौतेला बर्ताव'
राज्यमंत्री ने पाकिस्तान सरकार पर पीओके के लोगों के साथ भेदभाव का अरोप लगाते हुए कहा, 'पाकिस्तान के अन्य हिस्सों की तुलना में इस हिस्से के लोगों के साथ हमेशा से ही भेदभाव हो रहा है. भेदभाव सिर्फ विकास के स्तर पर ही नहीं है. शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में भी पाकिस्तान सरकार ने पीओके के लोगों के साथ सौतेला बर्ताव किया है.'
गौरतलब है कि एक वीडिया के जरिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में वहां की सेना का बर्बर चेहरा सामने आया है. पीओके के कई हिस्सों में सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच वीडियो में सेना विरोधियों के साथ बर्बर बर्ताव करती नजर आ रही है. यह वीडियो ऐसे समय आया है, जब पाकिस्तान की सरकार की तरफ से भारत सरकार पर कश्मीर घाटी में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया जाता रहा है.
देखें, वीडियो-