scorecardresearch
 

स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लेंगी विद्या बालन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से अभिनेत्री विद्या बालन भी जुड़ने जा रही हैं. विद्या को इस अभियान के लिए चंदा कोचर ने नॉमिनेट किया था. वे पहले ही इस अभियान का हिस्सा बन चुकी हैं.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से अभिनेत्री विद्या बालन भी जुड़ने जा रही हैं. विद्या को इस अभियान के लिए चंदा कोचर ने नॉमिनेट किया था. वे पहले ही इस अभियान का हिस्सा बन चुकी हैं.

विद्या अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर स्वच्छ भारत अभियान में अगले हफ्ते शामिल होंगी और इसको सपोर्ट करेंगी. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में वे फिर से शूटिंग में व्यस्त होने जा रही हैं.

Advertisement

विद्या अपनी अगली फिल्म के पहले शेड्यूल के बाद फिर से स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ेंगी. वे कहती हैं, 'मैं अपनी क्षमता के अनुसार और रूरल डेवलपमेंट एंड मिनिस्ट्री ऑफ़ ड्रिंकिंग वाटर की ब्रांड एम्बेसेडर होने के नाते राष्ट्रीय स्वच्छता में ज्यादा से ज्यादा योगदान दूंगी. मुझे स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लेने का मौका दिया गया है इस बात मुझे पर गर्व महसूस हो रहा है.'

Advertisement
Advertisement