जीवनस्तर की गुणवत्ता के लिहाज से किये गये एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि दुनिया में रहने के लिहाज से वियना सर्वश्रेष्ठ शहर है, वहीं संघर्ष प्रभावित बगदाद इस सूची में सबसे नीचे है.
बुधवार को जारी नतीजों के मुताबिक एशिया और अफ्रीका के मुकाबले यूरोपीय शहर शीर्ष पर है. ब्रिटेन की परामर्श कंपनी मर्कर ने अपनी ‘जीवनशैली की गुणवत्ता का सर्वेक्षण 2010’ की रिपोर्ट में कहा है कि ऑस्ट्रिया की राजधानी जीवन स्तर के सर्वश्रेष्ठ मानकों के लिहाज से दुनिया में शीर्ष पर है.
इसके बाद क्रमश: स्विस शहरों ज्यूरिक और जिनेवा का स्थान आता है. चौथे स्थान पर कनाडा का वांकूवर और न्यूजीलैंड का ऑकलैंड एक साथ बने हुए हैं. मर्कर ने दुनियाभर के 221 देशों में रहने के स्तर का सर्वेक्षण किया और इसमें आधार शहर न्यूयॉर्क को मानकर इससे अन्य शहरों का तुलनात्मक अध्ययन किया. सर्वेक्षण में शीर्ष 25 शहरों में यूरोपीय शहरों का दबदबा है, वहीं कुछ कनाडाई शहरों ने भी जगह बनायी है.