scorecardresearch
 

हिमाचल: BJP शासन में हुए सैंकड़ों फोन टैप, विजिलेंस करेगा आरोपों की जांच

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान कथित तौर पर करीब 1,200 लोगों की फोन टैपिंग किये जाने के आरोप की राज्य सतर्कता विभाग जांच करेगी और जिन लोगों पर नजर रखी गई थी उनके नाम सार्वजनिक किये जाएंगे.

Advertisement
X

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान कथित तौर पर करीब 1,200 लोगों की फोन टैपिंग किये जाने के आरोप की राज्य सतर्कता विभाग जांच करेगी और जिन लोगों पर नजर रखी गई थी उनके नाम सार्वजनिक किये जाएंगे.

सिंह ने यहां राजभवन में संवाददाताओं से कहा, ‘यह बहुत गंभीर विषय है और सरकार लोगों की निजता के अधिकार का उल्लंघन करते हुए की गई अवैध फोन टैपिंग में संलिप्त रहे लोगों और भारतीय डाकतार कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.’ गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा गठित एक समिति ने पाया था कि नेताओं, नौकरशाहों और पत्रकारों के 1,000 से अधिक फोन की प्रदेश की पूर्ववर्ती प्रेमकुमार धूमल नीत भाजपा सरकार के दौरान टैपिंग की गई थी.

उन्होंने कहा कि सीआईडी, सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो द्वारा की गई कथित फोन टैपिंग की गहन जांच की जाएगी.

सिंह ने पतंजलि योगपीठ को दी गई जमीन के पट्टे को रद्द किये जाने के विषय का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम अदालत के अंदर और बाहर लड़ेंगे.’

Advertisement
Advertisement