scorecardresearch
 

विवादित बयान पर उत्तराखंड के CM ने दी सफाई

सुरक्षा कारणों से निजी संस्थानों को छह बजे के बाद अपनी महिला कर्मचारियों से काम नहीं लेने के सरकारी आदेश के संबंध में मीडिया में आ रही खबरों को सिरे से खारिज करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने दावा किया कि ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है.

Advertisement
X
विजय बहुगुणा
विजय बहुगुणा

सुरक्षा कारणों से निजी संस्थानों को छह बजे के बाद अपनी महिला कर्मचारियों से काम नहीं लेने के सरकारी आदेश के संबंध में मीडिया में आ रही खबरों को सिरे से खारिज करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने दावा किया कि ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है.

Advertisement

बहुगुणा ने कहा कि राज्य सरकार ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है. निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं को सिर्फ सलाह दी गई है कि वे छह बजे शाम के बाद अपने यहां काम करने वाली महिला कर्मचारियों के घर वापस लौटने के लिए समुचित प्रबंध करें.

मीडिया में खबरें आयी थीं कि सरकार ने एक आदेश जारी कर निजी संस्थानों से कहा है कि वे शाम छह बजे के बाद महिला कर्मचारियों से काम ना लें. खबरों का खंडन करते हुए बहुगुणा ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर और संवेदनशील है.

Advertisement
Advertisement