खिलाड़ियों को अनपढ़ कहना मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के लिए भारी पड़ रहा है. उन्हें लगातार इसके लिए भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. अब खेल मंत्री विजय गोयल ने ही उन्हें जवाब देते हुए कहा है कि कृपया हमारे खिलाड़ियों को अनपढ़ ना कहें. आप अपने क्षेत्र में चैंपियन रहे हैं और खिलाड़ी अपने क्षेत्र में चैंपियन हैं. भारत को उन पर गर्व है.
PLEASE DON'T CALL OUR PLAYERS ILLITERATE. You're a champion in your field & they are champions in their own field. India is proud of them! https://t.co/L3sq7sQp5X
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) March 1, 2017
दरअसल मंगलवार को जावेद अख्तर ने गुरमेहर के समर्थन में एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'अगर कम पढ़े-लिखे खिलाड़ी और पहलवान एक शहीद की बेटी को ट्रोल करते हैं तो समझ आता है लेकिन जो पढ़े लिखे हैं, उनका क्या? इसके बाद से लगातार उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
सबसे पहले भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने इस पर अपनी भड़ास निकाली. योगेश्वर ने जावेद अख्तर के ट्वीट का अपने ही अंदाज में जवाब दिया. योगेश्वर ने जावेद अख्तर के ट्वीट पर जवाब दिया और लिखा,' जावेद जी, आपने कविता-कहानी की रचना की तो हमने भी कुछ कारनामे कर छोटा ही सही भारत के लिए विश्वपटल पर इतिहास रचा है. योगेश्वर ने अपने इस ट्वीट में वीरेंद्र सहवाग को भी टैग किया.
@Javedakhtarjadu जी,आपने कविता-कहानी की रचना की तो हमने भी कुछ कारनामे कर छोटा ही सही भारत के लिए विश्वपटल पर इतिहास रचा है @virendersehwag https://t.co/XIGOJ1hPMp
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) February 28, 2017
योगेश्वर के बाद फोगाट सिस्टर्स ने भी जावेद अख्तर को जवाब दिया. बबीता ने जवाब देते हुए कहा है कि मैंने जब स्कूल देखा भी नहीं था तबसे भारतमाता की जय बोल रही हूं. देशभक्ति किताबों से नहीं आती. बबीता के साथ उनकी बहन गीता ने भी ट्वीट कर कहा कि सर देशभक्ति किताबों से नहीं आती.
@Javedakhtarjadu मैंने जब स्कूल देखा भी नहीं था तबसे भारतमाता की जय बोल रही हूं। देशभक्ति किताबों से नहीं आती। https://t.co/CMs1O9EZgH
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) February 28, 2017