scorecardresearch
 

विजय माल्‍या बने दूसरी सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी के मालिक

विजय माल्या के नेतृत्व वाले यूबी समूह ने आज कहा कि वह पिछले 12 महीने में 10 करोड़ पेटी शराब बेचकर डियाजियो के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी बन गयी है.

Advertisement
X

Advertisement

विजय माल्या के नेतृत्व वाले यूबी समूह ने आज कहा कि वह पिछले 12 महीने में 10 करोड़ पेटी शराब बेचकर डियाजियो के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी बन गयी है.

कंपनी का कहना है कि वह अगले वित्त वर्ष तक दुनिया की नंबर एक शराब बनाने वाली कंपनी बन जाएगी.

विजय माल्या ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस क्रम में समूह की कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट्स ने फ्रांस की पेरनोड रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है. कंपनी की निगाह दुनिया की नंबर एक शराब कंपनी बनने पर है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी शराब कंपनी बन गये हैं. वैश्विक प्रस्पिर्धी कंपनियों के मुकाबले हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा है. आर्थिक मंदी के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है.’’ उन्होंने कहा कि यूनाइटेड स्प्रिट्स लि. (यूएसएल) ने पिछले 25 साल में 74 करोड़ से अधिक शराब की पेटी बेची है. इस प्रकार, कंपनी ने विभिन्न आकारों के कुल 25 अरब शराब के बोतल का उत्पादन किया.

Advertisement

माल्या ने कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि हम अगले वित्त वर्ष में दुनिया की नंबर एक कंपनी बन जाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘तीन साल में वर्ष दर वर्ष वृद्धि दर 15 फीसद से अधिक रही है. अगर डियाजियो और पेरनोर्ड रिकार्ड की बात की जाए तो उनकी वृद्धि दर एकल अंक में रही है.’’ यूएसएल ने कहा कि यूनाइटेड स्प्रिट्स ने 10 करोड़ शराब की पेटी बेची है जिसका खुदरा मूल्य 30,000 करोड़ रुपये से अधिक है.

Advertisement
Advertisement