scorecardresearch
 

सुप्रीम कोर्ट में माल्या ने रखा कर्ज लौटाने का प्रस्ताव, बैंकों ने मांगा समय

विजय माल्या पर एसबीआई समेत देश के 17 बैकों से करीब 9000 करोड़ रुपये कर्ज लेकर वापस न करने का आरोप है.

Advertisement
X

Advertisement

फर्जीवाड़े के आरोपों में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में बैंकों का कर्ज लौटाने का प्रस्ताव रखा है. माल्या ने कहा कि वह बैंकों से लिया हुआ पैसा वापस करेंगे.

दरअसल, माल्या पर देश के 17 बैकों से करीब 9000 करोड़ रुपये कर्ज लेकर वापस न करने का आरोप है. मामला की सुनवाई के दौरान बुधवार को माल्या के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह सितंबर तक 4000 करोड़ रुपये वापस करने के लिए तैयार हैं.

माल्या की ओर से दिए गए प्रस्ताव पर बैंकों ने विचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा है. कोर्ट ने बैंकों को एक हफ्ते में जवाब देने को कहा है.

माल्या के वकील ने पढ़ा प्रस्ताव
विजय माल्या के वकील ने कोर्ट में प्रस्ताव बढ़ा. जिसमें माल्या ने कहा, 'मैं बैंकों को 6903 करोड़ रुपये लौटाने का प्रस्ताव देता हूं, जिसके तहत 4000 करोड़ रुपये सितंबर 2016 तक जमा कर दिए जाएंगे.'

Advertisement

कोर्ट ने पूछा- कहां हैं माल्या
सुप्रीम कोर्ट ने माल्या के वकील से पूछा कि वह कहां हैं और क्या वह भारत वापस आ गए हैं? इसके जवाब में माल्या के वकील ने कहा कि मौजूदा हालात में उनकी वापसी संभव नहीं है. जिस पर बैंकों के वकील ने कोर्ट से कहा कि अगर माल्या वापस आ जाते हैं तो बातचीत ज्यादा आसान रहेगी.

'बैंक खारिज कर सकते हैं प्रस्ताव'
सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 7 अप्रैल की तारीख तय की है. उन्होंने बैंकों से कहा कि वह इस बीच माल्या के प्रस्ताव पर विचार करें. इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर बैंक माल्या के प्रस्ताव से सहमत नहीं हों तो वे इसे खारिज कर सकते हैं.

'जनहित में काम कर रहा है मीडिया'
माल्या के वकील ने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि मामले को सुलझाने में मीडिया की वजह से भी दिक्कतें आ रही हैं, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'मीडिया जनहित में काम रहा है. मीडिया सिर्फ इस बात पर रुचि ले रहा है कि पैसे वापस आएं.'

Advertisement
Advertisement