scorecardresearch
 

माल्या ने कहा- मैं टीम UPA और NDA के बीच 'फुटबॉल' बनकर रह गया हूं

लोन डिफॉल्ट केस में फंसने के बाद देश से बाहर रहे बिजनेसमैन विजय माल्या ने देश की सियासी दलों पर जमकर हमला बोला है. ट्विटर के माध्यम से माल्या ने कहा कि मैं टीम यूपीए और टीम एनडीए के बीच फुटबॉल बनकर रह गया हूं जिसमें कोई रेफरी नहीं है.

Advertisement
X
विजय माल्या
विजय माल्या

Advertisement

लोन डिफॉल्ट केस में फंसने के बाद देश से बाहर रहे बिजनेसमैन विजय माल्या ने देश की सियासी दलों पर जमकर हमला बोला है. ट्विटर के माध्यम से माल्या ने कहा कि मैं टीम यूपीए और टीम एनडीए के बीच फुटबॉल बनकर रह गया हूं जिसमें कोई रेफरी नहीं है.

इंडिया टुडे ने खुलासा किया था कि कैसे अधिकारियों को ई मेल भेजकर लोन मामले में फेवर मांगा था. इस मामले में बीजेपी ने कई पत्र जारी कर पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर माल्या को लोन दिलाने में मदद करने का आरोप लगाया था.

इंडिया टुडे को मिले इस भगोड़े कारोबारी के ई-मेल्स से पता चलता है कि यूपीए सरकार के दौरान संयुक्त बैंकिंग सचिव रहे अमिताभ वर्मा ने विजय माल्या और सरकार व बैंकों के बीच मध्यस्थता कर किंगफिशर एयरलाइंस को ढहने से बचाने के लिए बेलआउट पैकेज दिलाने पर जोर लगाया था.

Advertisement

इससे पहले माल्या ने ये भी ट्वीट किया कि- सीबीआई जानबूझकर केवल वही मेल लीक कर रही है जिसमें मामले को भटकाया जा सके. माल्या ने आरोप लगाया कि इन ईमेल्स के जरिए मेरे और यूपी सरकार के बीच सांठगांठ साबित करने की कोशिश की जा रही है. इंडिया टुडे ने भी इस बारे में ईमेल्स के हवाले से माल्या केस में खुलासे किए थे.

माल्या अभी ब्रिटेन में हैं. ईडी और सीबीआई समेत तमाम जांच एजेंसियां किंगफिशर के लिए लोन केस में माल्या के खिलाफ जांच कर रही हैं. अदालत ने माल्या के लिए समन भी जारी किया जा चुका है लेकिन माल्या पेश होने नहीं आए. अब माल्या देश से दूर बैठकर ट्वीट के जरिए हमले कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement