scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: ED की जांच में खुलासा, गलत इरादे रखने वाले सबसे शातिर कारोबारी हैं विजय माल्या

ईडी से जुड़े सूत्रों ने 'आज तक' को बताया कि विजय माल्या ने देश और विदेश में कई फर्जी कंपनियां बनाईं और उनके जरिए पैसों की हेराफेरी की.

Advertisement
X

Advertisement

करीब एक महीने तक किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े दस्तावेजों की गहरी छानबीन के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में शराब कारोबारी विजय माल्या को कॉरपोरेट इंडिया में गलत इरादे रखने वाला 'सबसे शातिर दिमाग' करार दिया है.

ईडी से जुड़े सूत्रों ने 'आज तक' को बताया कि विजय माल्या ने देश और विदेश में कई फर्जी कंपनियां बनाईं और उनके जरिए पैसों की हेराफेरी की. सूत्रों के मुताबिक, 'एजेंसी ने अब तक हर तरह के कॉरपोरेट एक्जीक्युटिव पर नजर रखी है लेकिन माल्या जैसा शातिर नहीं मिला, जिसे अपने हर गुनाह का कानूनी दांव-पेंच पता है.'

माल्या से जुड़ी 40 कंपनियों पर ईडी की नजर
देश के 17 बैंकों से करीब 9000 करोड़ रुपये लोन लेकर वापस न करने वाले माल्या से जुड़ी करीब 30 से 40 कंपनियों के बारे में ईडी जांच कर रहा है. उनमें से ज्यादातर कंपनियां फर्जी पते पर हैं और उनके डायरेक्टर भी फर्जी हैं. माल्या ने करीब 20 अलग-अलग कंपनियों के नाम पर बेइमानी से पैसा निकाला. इनमें से ज्यादातर कंपनियां विदेशों में हैं. अब एजेंसी निजी और सरकारी क्षेत्र के बैंकों से इन कंपनियों के संबंध में जानकारी हासिल करके कार्रवाई करने की योजना बना रही है.

Advertisement

विदेश में रजिस्टर कंपनियों की जांच में मुश्किल
सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई के लिए एक बार ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सबूत मिलना और संदिग्ध कंपनियों से जुड़े दस्तावेज मिलना जरूरी है. अगर कंपनियां विदेश में रजिस्टर हैं तो फिर प्रक्रिया और कठिन हो जाएगी. इसके अलावा सीबीआई माल्या की उन 77 कंपनियों की लिस्ट की पड़ताल कर रही है जो अलग-अलग देशों में हैं.

ईडी ने भी की पुष्टि
मौजूदा समय में सीबीआई और ईडी दोनों एजेंसियां माल्या पर लगे आरोपों और 9400 करोड़ रुपये गबन के मामले में जांच कर रही हैं. ईडी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि माल्या के नाम पर रजिस्टर्ड जिन कंपनियों के नाम सामने आए हैं उनकी जांच सीबीआई कर रही है. ईडी ने किंगफिशर एयरलाइंस को सवालों की एक लिस्ट भी भेजी हैं हालांकि अब तक उनमें से किसी जवाब नहीं मिला है.

Advertisement
Advertisement