scorecardresearch
 

विजय माल्या ने ED से पेशी के लिए मांगा मई तक का समय

किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक और कर्ज में डूबे उद्योगपति विजय माल्या ने प्रवर्तन निदेशालय से पेशी के लिए और वक्त की मांग की है. माल्या ने बैंकों द्वारा प्रस्ताव ठुकराने का हवाला देते हुए ED से पेशी के लिए मई तक का समय मांगा है.

Advertisement
X
विजय माल्या
विजय माल्या

Advertisement

कर्ज में डूबे उद्योगपति विजय माल्या ने प्रवर्तन निदेशालय से पेशी के लिए अब मांगा मई तक का समय मांगा है. माल्या ने सुप्रीम कोर्ट के सामने बैंकों द्वारा उनके दिए पहले प्रस्ताव को खारिज करने का हवाला देते हुए कहा कि अब वे नए प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं.

माल्या ने बताया कि बैंकों के लिए दूसरा नया प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इस प्रस्ताव के बनने और क्लीयरेंस में वक्त लगेगा, जिसके लिए माल्या ने मई के अंत में पेशी का समय मांगा है.

नए प्रस्ताव पर फैसले के बाद होंगे पेश
माल्या ने कहा कि एक बार बैंक उनके प्रस्ताव को मान जाए, तो वो वापस आ जाएंगे. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने माल्या का अगली सुनवाई में मौजूद रहना जरूरी करार दिया था. कोर्ट ने पूछा था कि विजय माल्या 21 अप्रैल तक हर हाल में बताएं कि वह कब पेश होंगे. कोर्ट ने ये भी कहा था कि माल्या एक बड़ी रकम जमा कराएं, जिसके बाद ही बैंकों से आगे बात का रास्ता साफ होगा.

Advertisement

26 अप्रैल को है मामले की सुनवाई
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या के वकील से कहा था कि वह 10 दिनों में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दें. 21 अप्रैल तक माल्या को सिर्फ अपना ही नहीं पत्नी और बच्चों की संपत्ति का ब्यौरा भी देना होगा. मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी.

बैंको ने ठुकराया था माल्या का ऑफर
किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज देने वाले बैंकों ने कंपनी के मालिक विजय माल्या से लोन चुकाने के लिए बेहतर ऑफर की मांग की थी. इस पर किंगफिशर के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से कर्ज चुकाने का नया प्रस्ताव बनाने के लिए दो हफ्तों का समय मांगा था.

Advertisement
Advertisement