विजय माल्या के लंदन भागने की खबर है और आज तक उनके लंदन के आलीशान घर तक पहुंच गया. लंदन में माल्या के दो घर हैं. एक घर सेंट्रल पॉश इलाके में है तो दूसरा शहर के बाहरी हिस्से में है. इस बीच मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उन्हें भारत वापस लेकर आएंगे.
संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को सदन शुरू होने से पहले विजय माल्या मामले पर तल्ख तेवर अपनाते हुए यह साफ कर दिया कि कोई भी देश का पैसा लेकर भाग नहीं सकता.
पत्रकारों से बातचीत में नकवी ने कहा कि कानूनी कार्रवाई में समय लगता है. विजय माल्या को हर हाल में भारत लाया जाएगा. सदन शुरू होने से पहले ही नकवी ने विपक्ष के उस सवाल का जवाब दे दिया, जिस पर आज वो संसद में सरकार को घेरने का मन बना रहा था.