शराब कारोबारी विजय माल्या ने गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पेश होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) से कुछ दिनों का वक्त मांगा है. ईडी ने माल्या को 18 मार्च को पेश होने का आदेश दिया था.
किंगफिशर कंपनी के मालिक विजय माल्या ने ईडी से अप्रैल तक का वक्त मांगा है. माल्या पर देश के 17 बैंकों से करीब 9000 करोड़ रुपये लोन लेने और जमा न करने का आरोप है.
शिकायत मिलने पर ईडी ने माल्या के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें 18 मार्च तक पेश होने का आदेश दिया था, जिस पर अब माल्या ने प्रतिक्रिया देते हुए अप्रैल के पहले सप्ताह तक की मोहलत मांगी है.
बता दें कि गुरुवार को इंडिया टुडे कॉनक्लेव में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि माल्या की वजह से दुनियाभर में देश की छवि खराब हुई है.