खबर है कि शराब कारोबारी और भारतीय बैंकों का हजारों करोड़ का लोन लेकर फरार विजय माल्या 62 साल की उम्र में तीसरी शादी करने जा रहे हैं. उनकी दुल्हन पिंकी लालवानी होंगी जो किंगफिशर एयरलाइंस में एयरहोस्टेस रही हैं. हालांकि अभी विजय माल्या की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है. यह खबर आते ही सोशल मीडिया में मजेदार संदेशों की बाढ़-सी आ गई है. खासकर ट्विटरेटी जगत काफी एक्टिव हो गया है.
इनजीनियस नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया है कि विजय माल्या फिर से शादी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह 'अ लोन' हो गए हैं.
पिंकी लालवानी साल 2011 में किंगफिशर से जुड़ी थीं. दोनों लंबे समय से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे. विजय माल्या ने 1993 में रेखा से शादी की थी और उनके पहले एक पूर्व एयर होस्टेस समीरा तुआबजी से. उनके तीन संतान हैं-सिद्धार्थ, लियाना और तान्या.Vijay Mallya getting married again because he was feeling a loan.
— InGenious (@Bees_Kut) March 28, 2018
राजपाल यादव कहते हैं- विजय माल्या इतनी कड़की में भी तीसरी शादी कर रहा है! मानवीय आधार पर सभी बैंकर्स की दावत होनी चाहिए.
विजय माल्या भारतीय बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये का लोन नहीं चुका रहे और फिलहाल लंदन में हैं. भारत सरकार उन्हें वापस लाने की तमाम कोशिशें कर रही है, लेकिन माल्या पर ब्रिटिश कानून के तहत मुकदमा चल रहा है.विजय माल्या इतनी कड़की में भी तीसरी शादी कर रहा है!!
मानवीय आधार पर सभी बैंकर्स की दावत होनी चाहिए।
🤔🤔 😛😛😛
— Rajpal Yadav (@RajpalYaadav_) March 29, 2018
वरुण नामक अकाउंट से ट्वीट किया गया है कि विजय माल्या फिर से शादी कर रहे हैं, वह वाकई किंग ऑफ गुड टाइम्स हैं.*Normal zindagi*
Son : Papa ek ladki hai jisse mai shaadi karna chahta hun
*Mentos zindagi*
Vijay Mallya : beta ek ladki hai jisse mai shaadi karna chahta hun
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) March 28, 2018
Vijay Mallya is marrying again. He's really the king of good times.
— वरुण (@OneTipOneHand_) March 28, 2018