scorecardresearch
 

विकास दुबे एनकाउंटर: पूर्व DGP केएल गुप्ता के नाम पर आपत्ति, SC में अर्जी दाखिल

विकास दुबे एनकाउंटर के लिए गठित न्यायिक जांच कमेटी पर आपत्ति उठाई गई है. सुप्रीम कोर्ट में पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता की बजाय उत्तर प्रदेश के कुछ अन्य पूर्व डीजीपी को आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त करने की अर्जी लगाई है.

Advertisement
X
विकास दुबे (फाइल फोटो)
विकास दुबे (फाइल फोटो)

Advertisement

  • याचिकाकर्ता ने पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता पर उठाए सवाल
  • पूर्वाग्रह की जताई आशंका, SC में लगाई गई याचिका

विकास दुबे एनकाउंटर के लिए गठित न्यायिक जांच कमेटी पर आपत्ति उठाई गई है. सुप्रीम कोर्ट में पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता की बजाय उत्तर प्रदेश के कुछ अन्य पूर्व डीजीपी को आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त करने की अर्जी लगाई है. याचिकाकर्ता ने केएल गुप्ता पर पूर्वाग्रह की आशंका जताई है.

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया, 'विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद डीजीपी केएल गुप्ता ने कहा था किहमें हर कीमत पर स्वीकार करना चाहिए कि पुलिस क्या कह रही है? हम हमेशा नकारात्मकता और पुलिस के साथ गलत सोच ही क्यों रखते हैं?'

याचिकाकर्ता ने न्यायिक जांच में पूर्वाग्रह की आशंका जताई है, क्योंकि पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता पहले ही मीडिया में अपने मन की बात कह चुके हैं.

Advertisement

कौन हैं वो रिटायर्ड जज और पूर्व DGP जिन्हें SC ने सौंपी विकास दुबे एनकाउंटर की जांच

याचिकाकर्ता ने कुछ अन्य पूर्व डीजीपी के नाम सुझाए हैं, जिनमे एमसी द्विवेदी, एस जाविद अहमद और प्रकाश सिंह शामिल हैं. गौरतलब है कि केएल गुप्ता के नाम का सुझाव उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने केएल गुप्ता के नाम पर मुहर लगा दी थी. सुनवाई के दौरान न्यायिय जांच कमेटी पर कई सवाल उठाए गए थे.

यूपी सरकार ने दिया था नाम

विकास दुबे एनकाउंटर की जांच कमेटी के लिए यूपी सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस बी.एस. चौहान और पूर्व पुलिस महानिदेशक के.एल. गुप्ता का नाम दिया गया था, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. यूपी सरकार की तरफ से देश की सबसे बड़ी अदालत को बताया गया कि जस्टिस चौहान ने इस जांच समिति में शामिल होने के लिए सहमति दे दी है.

विकास दुबे एनकाउंटर: सुप्रीम कोर्ट की योगी सरकार को नसीहत- ऐसी घटना दोबारा न हो

कौन हैं केएल गुप्ता

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता की गिनती तेजतर्रार पुलिस अफसरों में होती थी. वह यूपी के कई जिलों और मंडलों में पुलिस विभाग के उच्च पदों पर रहे. उन्होंने एसपी के पद से लेकर प्रदेश के पुलिस मुखिया के पद पर भी सेवाएं दी. केएल गुप्ता 2 अप्रैल 1998 से 23 दिसंबर 1999 तक उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद पर रहे थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement