Uttarakhand News: देहरादून जनपद के कालसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर मिनस मार्ग पर एक लोडर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी. बताया जाता है कि इस रास्ते पर छिबरौं पावर हाउस के पास एक लोडर अनियंत्रित हो कर सड़क से सीधे नीचे टौंस नदी में जा गिरा. इस हादसे में वाहन सवार चार लोगों में तीन की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रात के अंधेरे में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर मृतकों के शवों समेत घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए पीएचसी भेज दिया. वहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया. वहीं तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया.
SDRF ने किया रेस्क्यू
पुलिस ने बताया कि मृतक हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और हादसे के वक्त लोडर वाहन सवार लोग विकास नगर से हिमाचल की ओर जा रहे थे. मौके पर राहत बचाव का कार्य करने पहुंची एसडीआरएफ टीम ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए प्रेस नोट भी जारी किया गया है.
मरने वाले सभी हिमाचल प्रदेश के
दुर्घटना में मरने वालों में कंवर सिंह पुत्र भाग सिंह निवासी सैनाटा थाना नेरवा हिमाचल प्रदेश, रोहित पुत्र स्वर्गीय विपिन निवासी चौपाल थाना चौपाल हिमाचल प्रदेश और मनमोहन शामिल हैं. घायल की पहचान सुशील पुत्र कान्हा सिंह, निवासी किलारा थाना नेरवा हिमाचल प्रदेश के रूप में की गई.