अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को धमकी भरे मेल भेजने वाले विक्रम बुद्धी को तकरीबन चार साल के लिए सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
बुद्धी पर आरोप है कि आईआईटी से पढ़ाई करने वाले विक्रम ने साल 2006 में बुश, तत्कालीन राष्ट्रपति डिक चेनी और दोनों की पत्नियों को ना केवल धमकी भरे मेल भेजे थे, बल्कि अमेरिका की मशहूर जगहों को बमबारी कर उड़ाने की चेतावनी भी दी थी.
अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई कर रहे विक्रम को उसी साल गिरफ्तार कर लिया गया. अपने वकील को हटाकर वो खुद मामले की पैरवी कर रहा था. विक्रम दस दिनों के भीतर-भीतर इस फैसले के खिलाफ शिकागो कोर्ट में अपील दाखिल कर सकता है.