scorecardresearch
 

विनयकुमार जिम्बाब्वे दौरे से बाहर, मिथुन लेंगे जगह

तेज गेंदबाज आर विनयकुमार घुटने की चोट के कारण जिम्बाब्वे में चल रही त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. चयनसमिति ने उनके स्थान पर कर्नाटक के ही एक अन्य तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन को टीम में शामिल किया है.

Advertisement
X

तेज गेंदबाज आर विनयकुमार घुटने की चोट के कारण जिम्बाब्वे में चल रही त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. चयनसमिति ने उनके स्थान पर कर्नाटक के ही एक अन्य तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन को टीम में शामिल किया है.

Advertisement

बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने बयान में कहा, ‘विनयकुमार का घुटना चोटिल हो गया है और जिम्बाब्वे में चल रही त्रिकोणीय श्रृंखला के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई की अखिल भारतीय सीनियर चयनसमिति ने विनय कुमार की जगह अभिमन्यु मिथुन को टीम में शामिल किया है.’

बयान में कहा गया है, ‘वह (मिथुन) औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्द ही जिम्बाब्वे के लिये रवाना होंगे.’ विनय को जिम्बाब्वे दौरे के लिये त्रिकोणीय श्रृंखला और फिर मेजबान के खिलाफ होने वाले दो ट्वेंटी-20 मैच के लिये टीम में चुना गया था. उन्होंने शुक्रवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला और आठ ओवर में 51 रन देकर दो विकेट लिये थे.

Advertisement
Advertisement