scorecardresearch
 

इंटरनेशनल सेक्स रैकेट से विंदू का संबंध

मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि विंदू दारा सिंह का इंटरनेशनल सेक्स रैकेट से भी संबंध है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ विंदू जब प्रेम तनेजा औऱ पवन जयपुर नाम के सट्टेबाज़ों के साथ था, तब उसके साथ कजाकिस्तान की कुछ लड़कियां भी थीं, जिनकी पहचान होनी है.

Advertisement
X
विंदू दारा सिंह, साक्षी
विंदू दारा सिंह, साक्षी

मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि विंदू दारा सिंह का इंटरनेशनल सेक्स रैकेट से भी संबंध है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ विंदू जब प्रेम तनेजा औऱ पवन जयपुर नाम के सट्टेबाज़ों के साथ था, तब उसके साथ कजाकिस्तान की कुछ लड़कियां भी थीं, जिनकी पहचान होनी है.

Advertisement

पुलिस को 16 और 17 मई की कुछ वीडियो फुटेज मिली हैं. इनमें विंदू, प्रेम और पवन को लड़कियों के साथ देखा गया है. ये लड़कियां टूरिस्ट वीजा पर भारत आईं थीं.

इससे पहले मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ चुके विंदू दारा सिंह ने कुछ और नामों का खुलासा किया. विंदू दारा सिंह ने हरभजन सिंह (भज्जी) और चेन्नई सुपर किंग्स के 3 क्रिकेटरों से अच्छी जान पहचान की बात कबूली. अब जांच एजेंसियां ये पता लगाने में जुटी है कि विंदू की जान पहचान की हद क्या है?

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच का हालांकि खुद ही ये कहना है कि विंदू से जान-पहचान का मतलब ये नहीं कि इन चारों खिलाड़ियों के भी रिश्ते सट्टेबाजी या फिक्सिंग से हों. लेकिन मुंबई पुलिस की अगली दलील पर भी आपको गौर करना होगा. मुंबई पुलिस ने ये कहा है, 'इनकी भूमिका की जांच की जाएगी.'

Advertisement

फिक्सिंग मामले में दो मॉडल्स से पूछताछ में भी चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. मॉडल्स ने पूछताछ में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के सामने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ सट्टेबाजी में गिरफ्तार विंदू दारा सिंह और कुछ सट्टेबाजों के संपर्क में थे.

मॉडल्स के हवाले से ये भी खुलासा हुआ कि रऊफ को भी लड़कियां सप्लाई की जाती थीं लेकिन मॉडल्स से पूछताछ का सबसे बड़ा खुलासा ये है कि टीवी कलाकार विंदू दारा सिंह खुद भी बुकीज और क्रिकेट खिलाड़ियों को लड़कियां सप्लाई किया करते थे.

Advertisement
Advertisement