scorecardresearch
 

तीन घंटे में तोड़ा केजरीवाल सरकार के खिलाफ बिन्‍नी ने अनशन, दस दिन की दी मोहलत

आम आदमी पार्टी के खिलाफ बिगुल बजाने के बाद पार्टी से निष्‍कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने तीन घंटे में ही अपना अनशन तोड़ दिया. बिन्‍नी ने कहा कि मैं केजरीवाल सरकार को दस दिन की मोहलत देता हूं. यदि इन दस दिनों में नीतियां नहीं लागू हुईं तो ऐसा करने पर मैं दोबारा बाध्‍य हो जाऊंगा.

Advertisement
X
विनोद कुमार बिन्‍नी
विनोद कुमार बिन्‍नी

आम आदमी पार्टी के खिलाफ बिगुल बजाने के बाद पार्टी से निष्‍कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने तीन घंटे में ही अपना अनशन तोड़ दिया. बिन्‍नी ने कहा कि मैं केजरीवाल सरकार को दस दिन की मोहलत देता हूं. यदि इन दस दिनों में नीतियां नहीं लागू हुईं तो ऐसा करने पर मैं दोबारा बाध्‍य हो जाऊंगा.

Advertisement

बिन्‍नी जंतर मंतर पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरने पर आज से ही बैठे हुए थे. इसके पहले उन्‍होंने कहा कि 'आप' की सरकार जनता से किए गए वादे पूरी नहीं कर सकती, इसलिए चाहती है कि किसी तरह सरकार गिर जाए. हालांकि, दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिन्‍नी को जवाब देते हुए कहा कि इस सरकार ने एक महीने में जितना काम किया उतना किसी सरकार नहीं किया. केजरीवाल ने बिन्‍नी के आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्‍हें सरकार बचाने की राजनीति नहीं करनी है.

जंतर-मंतर पर कुछ लोग काली टोपी पहनकर पहुंचे हैं. टोपी पर लिखा है, 'अनजान आदमी'. ऐसी टोपी पहने लोगों ने कहा कि अब केजरीवाल सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है.

दूसरी ओर, दिल्‍ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को बर्खास्‍त किए जाने की मांग पल-पल जोर पकड़ती जा रही है. दिल्‍ली बीजेपी के सभी 31 विधायक इसी मांग को लेकर सचिवालय में धरना दे रहे हैं.

Advertisement

दिल्‍ली विधानसभा में नेता विपक्ष और बीजेपी की ओर से सीएम पद के दावेदार रहे चुके डॉ. हर्षवर्धन ने ऐलान किया है कि जब तक कानून मंत्री को बर्खास्‍त नहीं किया जाता, उनका धरना जारी रहेगा.

हर्षवर्धन ने आरोप लगाया कि सोमनाथ भारती ने कानून की धज्जियां उड़ाई हैं. उन्‍होंने कहा कि मंत्री ने संविधान, कार्यपालिका, न्‍यायपालिका, मीडिया- सभी का अपमान किया है, इसलिए उन्‍हें हर हाल में जाना ही होगा.

उधर, बिन्‍नी अनशन पर बैठने से पहले एलजी से मिलने गए. एलजी से मुलाकात के बाद उन्‍होंने कहा, 'मैं धरने पर बैठ रहा हूं. मैं दिल्‍ली की जनता के मुद्दों के लिए लड़ूंगा'.

बिन्‍नी के मुताबिक उन्‍होंने एलजी से सोमनाथ भारती के मुद्दे पर बात की. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मसले पर एलजी ने कहा कि कानून सबके लिए सख्‍त रहेगा. दिल्‍ली में पिछले कुछ दिनों से जो कुछ हो रहा है, उस पर कार्रवाई करने का भरोसा एलजी ने दिया है. हालांकि, बिन्‍नी ने यह भी कहा कि एलजी ने उन्‍हें जो सलाह दी है, उस बारे में अनशन के मंच से ही खुलासा करेंगे.

बिन्‍नी ने अपने अनशन के लिए लोगों से साथ देने की अपील की. उन्‍होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार अपने वादों को भूल गई है. लोगों के साथ धोखा हुआ है. बिन्‍नी ने कहा, 'मैं दिल्‍ली के लोगों की आवाज उठा रहा हूं. मैं आम आदमी पार्टी को जनहित के मुद्दे छोड़कर ऐसे ही भागने नहीं दूंगा.' उन्‍होंने कहा कि अभी तक न किसी के बिजली के बिल माफ हुए हैं और न दाम ही कम हुए हैं, इसीलिए अब लोग उनसे नाराज हैं. पूरी दिल्ली में 25 टीमें लगी हैं, जो लोगों से समर्थन देने के लिए अपील कर रही हैं.

Advertisement

बिन्‍नी ने कहा, 'लोग मेरे साथ हैं. जिनके साथ धोखा हुआ है वो मेरे अनशन में साथ देंगे. मीडिया जब अच्छा दिखाता था, तब क्या इन्होंने पैसे दिए थे? आज इनके खिलाफ दिखाया, तो ये बैखला गए हैं.'

बिन्‍नी को पार्टी से निकाले जाने के बाद पार्टी के वरिष्‍ठ नेता योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर कहा कि बिन्नी को निकाले जाने पर बुरा लग रहा है, लेकिन बिन्‍नी ने कोई और विकल्प छोड़ा ही नहीं था.

Advertisement
Advertisement