scorecardresearch
 

विनोद कांबली ने चुनाव के लिए पर्चा भरा

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए विक्रोली से नामांकन कर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की.

Advertisement
X

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए विक्रोली से नामांकन कर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की. लोक भारती के उम्मीदवार कांबली ने सियोन से विक्रोली तक लोकल ट्रेन में यात्रा की और अपने समर्थकों के साथ 13 अक्तूबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन किया.

बायें हाथ के बल्लेबाज ने मतदाताओं से अपील की कि वह उन्हें राजनेता के तौर पर वोट दें क्रिकेटर के तौर पर नहीं. उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेट और राजनीति को अलग देखता हूं और लोगों की भलाई के लिए काम करूंगा. यह पूछने पर कि उनके बचपन के दोस्त और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर उनके लिए प्रचार करेंगे तो उन्होंने कहा नहीं.

उन्होंने कहा कि सचिन क्रिकेट में व्यस्त हैं लेकिन उनकी शुभकामनाएं हमेशा मेरे साथ हैं. हाल में एक रियलिटी टीवी शो में कांबली ने स्वीकार किया था कि बुरे दौर में क्रिकेट में उन्हें सचिन से कोई सहायता नहीं मिली. उन्होंने कहा कि सचिन उनकी सहायता कर सकते थे लेकिन नहीं किया.

Advertisement
Advertisement