scorecardresearch
 

तेलंगाना बंद के दौरान हिंसा, जनजीवन अस्तव्यस्त

अलग तेलंगाना राज्य के गठन के संदर्भ में केंद्र सरकार के विभिन्न पक्षों से अभी और विचार विमर्श करने के निर्णय के बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के 48 घंटे के बंद के दौरान कई स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन हुए जिसके कारण आंध्रप्रदेश के इस क्षेत्र में सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.

Advertisement
X

अलग तेलंगाना राज्य के गठन के संदर्भ में केंद्र सरकार के विभिन्न पक्षों से अभी और विचार विमर्श करने के निर्णय के बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के 48 घंटे के बंद के दौरान कई स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन हुए जिसके कारण आंध्रप्रदेश के इस क्षेत्र में सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.

बंद के आह्वान पर छात्रों और अन्य क्षेत्रों से आए तेलंगाना समर्थकों की ओर तत्काल प्रतिक्रिया व्यक्त की गई. हैदराबाद तथा तेलंगाना के अन्य क्षेत्रों में लोग सड़कों पर निकल आए और उन्होंने दुकानों एवं बसों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.

केंद्र की पृथक तेलंगाना राज्य पर और विचार विमर्श करने की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद उत्पन्न इस स्थिति से निपटने और प्रदर्शनकारियों को तितर वितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव और तेलंगाना के अन्य नेताओं के बंद के आह्वान के बाद राज्य की राजधानी में कई पेट्रोल पंपों को तत्काल बंद कर दिया गया. कई पेट्रोल पंपों पर लोगों की लम्बी कतार देखी गई.

Advertisement
Advertisement