अखिलेश सरकार से लैपटॉप लेने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है इसके आवेदन के लिए विद्यार्थियों की भीड़ भी उमडऩे लगी है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय में शनिवार सुबह दस बजे से ही लैपटॉप लेने के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी जुटने लगे थे. दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब कुछ छात्रों ने बगैर लाइन में लगे हुए आवेदन पत्र जमा करने की कोशिश की जिसका लाइन में खड़े छात्रों ने विरोध किया.
कुछ ही देर में छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए. इनमें से एक गुट विश्वविद्यालय के केपीयूसी हॉस्टल का था तो दूसरा डॉ. ताराचंद हॉस्टल का. लैपटॉप के लिए आवेदन पत्र जमा करने को लेकर छात्र गुट इस कदर भिड़े कि डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय में अफरातफरी मच गई. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रैपिड एक्शन फोर्स ने लड़ रहे छात्रों को कैंपस से बाहर खदेड़ा तो यहां पर छात्र गुट और अराजक हो गए.
करीब डेढ़ घंटे तक यूनिवर्सिटी रोड पर पत्थरबाजी और हथगोले फेंके गए जिसमें एक छात्र नेता अभिषेक सिंह गुड्डू और एक पुलिस जवान बुरी तरह घायल हुआ है. मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने लाठी चार्ज कर भिड़े छात्र गुटों को तितर बितर किया.
विश्वविद्यालय प्राक्टर कार्यालय ने अभी किसी विद्यार्थी पर कार्रवाई करने से पहले उक्त दोनों छात्रावासों में रहने वालों का ब्योरा तलब कर अपनी जांच शुरू कर दी है.