विवादित अगस्ता वैस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील के संबंध में बुधवार को सीबीआई ने पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एस पी त्यागी और उनके तीन भाइयों से पूछताछ की.
सीबीआई ने सबसे पहले त्यागी बंधु (जूली त्यागी, डॉक्सा त्यागी और संदीप त्यागी) से दिल्ली के हेडक्वार्टर में पूछताछ की. बाद में पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी से भी पूछताछ की गई.
गौरतलब है कि हेलीकॉप्टर डील में दलाली लेने के संबंध में शक की सुई त्यागी बंधुओं की ओर इशारा करती रही है. वहीं पूर्व वायुसेनाध्यक्ष पर भी धांधली के आरोप लगे हैं.
ज्ञात हो कि सीबीआई जांच के बाद दर्ज की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक हेलीकॉप्टर डील के संबंध में 362 करोड़ की दलाली किसी भारतीय को दी गई थी. इस संबंध में सीबीआई ने मंगलवार को ऐरोमैट्रिक्स कंपनी के सीईओ प्रवीण बख्शी से भी पूछताछ की थी.