scorecardresearch
 

साईं बाबा के दर पर अब नहीं चलेगी वीआईपी सिफारिश

शिरडी वाले साईं बाबा के दर पर अब नहीं चलेगी वीआईपी सिफारिश. महाराष्ट्र सरकार ने वीआईपी पास पर रोक लगा दी है.

Advertisement
X

Advertisement

शिरडी वाले साईं बाबा के दर पर अब नहीं चलेगी वीआईपी सिफारिश. महाराष्ट्र सरकार ने वीआईपी पास पर रोक लगा दी है.

साईं के दर पर सब बराबर हैं. ऐसा अब तक सिर्फ़ कहा जाता था. पर, अब इस पर पूरी तरह से अमल होगा. अब तक जो भक्त वीआईपी पास बनवाकर, औरों से पहले दर्शन कर लेते थे, अब वे ऐसा नहीं कर पाएंगे.

महाराष्ट्र सरकार ने साईं के दर पर वीआईपी पास की परंपरा पर रोक लगा दी है. इस फ़ैसले से उन लोगों को सुकून मिला है जो, वीआईपी पास नहीं बनवा पाते थे.

शिरडी के अलावा पंढरपुर के विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में भी वीआईपी पास पर रोक लगाई गई है. यानी अब बड़े लोगों की सिफारिशों पर पास बनवा कर दर्शन का ये शॉर्टकट तरीका नहीं चलेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement