scorecardresearch
 

VIP की सुरक्षा में हो कटौती कर जनता की सुरक्षा बढ़ाई जाए: शीला

सामूहिक दुष्कर्म की घटना से आक्रोशित लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने रविवार को कहा कि जरूरत को देखते हुए अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) की सुरक्षा में कटौती कर जनता की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

सामूहिक दुष्कर्म की घटना से आक्रोशित लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने रविवार को कहा कि जरूरत को देखते हुए अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) की सुरक्षा में कटौती कर जनता की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए.

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के साथ बैठक के बाद शीला ने संवाददाताओं से कहा कि मैं इस पर जोर देना चाहती हूं कि यदि जरूरी लगे तो वीआईपी की सुरक्षा में कटौती की जाए और जनता की सुरक्षा बढ़ाई जाए.

दिल्ली सरकार ने वीआईपी की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सहित पुलिस की तैनाती में युक्तिकरण की मांग की है.

शीला दीक्षित ने कहा कि आप अक्सर पाते हैं कि वीआईपी की सुरक्षा को तरजीह दिए जाने के कारण हम आम नागरिकों की तरफ ध्यान नहीं दे पाते हैं.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है. यही वजह है कि 16 दिसम्बर को हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मद्देनजर उन्होंने पुलिस व्यवस्था की आलोचना करने से नहीं चूकीं.

Advertisement
Advertisement