scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: केरल की पुरानी तस्वीर शेयर कर मोदी पर साधा गया निशाना

सदी के सबसे बढ़े त्रासदी से जूझ रहे केरल में आसमान से आई आफत ने तबाही मचाई हुई है. ऐसे में कई तरह की फर्जी और पुरानी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
X
केरल बाढ़ में विद्युतकर्मियों की वायरल तस्वीर
केरल बाढ़ में विद्युतकर्मियों की वायरल तस्वीर

Advertisement

केरल में बाढ़ की वजह से अब तक 350 से भी ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर रोजाना केरल की आपदा की दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल होने लगी जिसमे दिखाई दे रहा है कि दो लाइन मैन भारी बारिश में बिजली के पोल पर चढ़कर मरम्मत कर रहे हैं. मंगलवार को गुजरात कैडर के आईपीएस संजीव भट्ट ने भी इस फोटो को ट्वीट किया. संजीव का कहना है कि:

''केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के कर्मचारी भारी बारिश के बावजूद भी बिजली की समस्या दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. यह तस्वीर 5 दिन पहले ली गई थी. अब आप जान  गए होंगे कि मोदी और उनकी संघी ठग केरल से नफरत क्यों करते है."

Advertisement

इसमें कोई शक नहीं कि केरल में आई इस आपदा से निपटने के लिए सेना, एनडीआरएफ और बाकी के राज्य कर्मचारी पूरे जी जान से काम कर रहे हैं. लेकिन केरल की बाढ़ के नाम पर सोशल मीडिया पर आजकल कई तरह के फर्जी फोटो या फिर पुरानी तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. कुछ दिन पहले ही एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही थी जिसमें कुछ विदेशी सैनिकों को भारत के सैनिक बताया जा रहा था. इंडिया टुडे ने इस पर खबर भी की थी .     

जब हमने इस फोटो की सच्चाई जानने के लिए इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया तो पता चला कि इसी तस्वीर को MATHRUBHUMI नाम की एक वेबसाइट ने अक्टूबर 2016 में अपनी एक खबर में इस्तमाल किया था. यह खबर केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के एक प्रोजेक्ट 'ऊर्जाद्यूत' के बारे में थी.

आप इस खबर को इस लिंक पर जाकर देख भी सकते हैं.

अगर आप फोटो को ध्यान से देखें तो बिजली के खंबे के पीछे दिवार पर और स्टेट बैंक के बोर्ड पर मलयालम भाषा में कुछ लिखा हुआ दिख रहा है.

कुछ न्यूज़ पोर्टल के मुताबिक केरल में आई भयानक बाढ़ की वजह से केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को 820 करोड़ का घाटा हुआ है. इसी खबर को करते हुए कुछ न्यूज़ वेबसाइट ने इस वायरल फोटो का इस्तमाल किया है. शायद इसी वजह से लोग इस फोटो को अभी आई हुई बाढ़ से जोड़कर शेयर कर रहे  हैं.

Advertisement

हमारी पड़ताल में यह बात साबित हो गई है कि यह फोटो केरल की ही है, लेकिन MATHRUBHUMI की खबर से यह बात भी साफ होे गई कि यह तस्वीर पुरानी है, इसका अभी आई हुई विनाशकारी बाढ़ से कोई नाता नहीं.   

Advertisement
Advertisement