राहुल गांधी ने कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी कहा या नहीं इस पर छिड़ी बहस के बीच जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा को लेकर किए गए एक ट्वीट से कांग्रेस की किरकिरी हो गई है.
इस साल पुरी की प्रसिद्द जगन्नाथ यात्रा 14 जुलाई को शुरू हुई जो नौ दिनों तक चलेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों को रथयात्रा प्रारम्भ होने की बधाई दी. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने जब पुरी की जगन्नाथ यात्रा को लेकर ट्वीट किया तो एक नहीं बल्कि दो-दो गलतियां कर दीं.
पहली गलती तो ये कि भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा को उनका भाई लिखना और दूसरी गलती है गुंडिचा घर को गुंडिचा घाट लिखना.
Jagannath Yatra 1 of the oldest procession festivals, takes place at the Hindu Dham, Puri. As Lord Jagannath takes his annual journey to his birthplace Gundicha Ghat with his brothers, it is in essence the journey of a man from ignorance to awareness, of equality & inclusiveness. pic.twitter.com/oaKUwIcd4V
— Congress (@INCIndia) July 14, 2018
कांग्रेस ने ट्वीट किया, ''जगन्नाथ रथयात्रा सबसे पुराने जुलूस वाले त्योहारों में से एक है जो हर साल हिन्दू धाम, पुरी में आयोजित होती है । हर साल भगवान जगन्नाथ अपने भाइयों के साथ अपने जन्मस्थल गुंडिचा घाट के लिए यात्रा करते हैं. यह असल में सबको साथ लेकर अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाली यात्रा है.''
दरअसल भगवान जगन्नाथ के भाईयों के साथ जाने की बात गलत है क्योंकि उनके एक भाई और एक बहन थीं. पौराणिक कथाओं के मुताबिक ये यात्रा भगवान् जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और अपनी बहन सुभद्रा के साथ करते हैं.
दूसरी गलती गुंडिया को घर या मंदिर को घाट लिखने की है. पुरी में गुंडिचा घाट नाम की कोई जगह है ही नहीं. हर साल जून-जुलाई के महीने में जगन्नाथ रथ यात्रा जगन्नाथ मंदिर से शुरू हो कर तीन किलोमीटर दूर बने गुंडिचा घर या गुंडिचा मंदिर पर समाप्त होती है.
जगन्नाथ मंदिर के पुजारी इप्शित प्रतिहारी के मुताबिक गुंडिचा मंदिर भगवान् जगन्नाथ की मौसी का घर है जहां रथयात्रा के दौरान भगवान् जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नौ दिन रुकते हैं.
ट्विटर पर तमाम लोगों ने कांग्रेस की गलती के बारे में टिप्पणी की है. OpIndia.com नाम की वेबसाइट ने इस बारे में विस्तार से एक खबर भी की है जिसमें इस गलतियों के बारे में इशारा किया गया है.
Please be informed;
Lord Jagannath takes this annual journey with His Siblings ( Lord Balabhadra, brother and Debi Subhadra, sister )
And it is Gundicha Ghara.
God is Great
Have a wonderful day
Thank You
— SIDDHARTH MOHANTY (@mithu772) July 14, 2018
हाल में कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की कई गलतियां चर्चा में रही हैं. कुछ ही दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी को झूठा साबित करने की जल्दी में कांग्रेस पार्टी ने एक ट्वीट में अपनी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को टैग करने की जगह मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा को ही टैग कर दिया. इस ट्वीट को लेकर भी कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया की खूब खिल्ली उडी.
उससे पहले कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक पुराने वीडियो को मोदी की 7 जुलाई की रैली की घटना बता दिया. इस वीडियो में लोग वसुंधरा के खिलाफ नारे लगा रहे थे. लेकिन ये वीडियो दरअसल पांच महीने पुराना था. इस चूक पर हल्ला मचने के बाद कांग्रेस को सफाई भी देनी पडी थी.
While PM Modi is gaining control of @facebook, he's losing control of his cadre. Open infighting on display at PM Modi's Jaipur rally. https://t.co/aedJDz6aN5
— Congress (@INCIndia) July 7, 2018