scorecardresearch
 

VIRAL TEST: मोदी पर चुटकी लेने के चक्कर में पूर्व IPS अफसर ने पॉर्न ट्विटर हैंडल को किया टैग

भट्ट की कोशिश यही थी कि ‘फेकू’ शब्द का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली जाए. लेकिन इस दौरान अपने पोस्ट में आभार के साथ  @Pun_Star को टैग कर गच्चा खा गए.

Advertisement
X
पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट
पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट

Advertisement

पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ट्विटर पर टैगिंग के चक्कर में बुरे फंसे. भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. भट्ट की कोशिश यही थी कि ‘फेकू’ शब्द का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली जाए. भट्ट ने लिखा- 'सरदार पटेल भारत के आयरन मैन (लौहपुरुष) थे. मोदी आयरन (Fe), पोटेशियम (K) और यूरेनियम (U) हैं. संक्षिप्त में कहें तो वे ‘FeKU’ हैं'. आभार:  @Pun_Star

बता दें कि लोहे या आयरन का रासायनिक प्रतीक ‘Fe’,  पोटेशियम का ‘K’ और यूरेनियम का ‘U’  है. भट्ट की मंशा जो भी रही हो लेकिन वो अपने ट्वीट में आभार के साथ  @Pun_Star को टैग कर गच्चा खा गए. स्पैलिंग्स में चूक क्या गुल खिला सकती है, वही हम आपको बताने जा रहे हैं.   

Advertisement

गुरुवार  तक @Pun_star हैंडल पर क्लिक करने से वो सीधे आपको पॉर्न ट्विटर अकाउंट तक ले जाता था. लेकिन अब ये हैंडल निलंबित हो गया है.

भट्ट को इस ट्वीट की वजह से दिन भर ट्रोल किया गया. मूल तौर पर जिस @Pun_Starr हैंडल  से ये ट्वीट किया था, उसने भट्ट की स्पैलिंग की गलती की ओर इशारा करते हुए तत्काल ट्वीट किया, “सर, आपने गलत हैंडल को टैग कर दिया है. कृप्या चेक करें कि मेरी जगह आपने किसको टैग कर दिया है.”

बीजेपी की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी भट्ट पर उनके ट्वीट के लिए निशाना साधने में देर नहीं लगाई. अमित मालवीय ने ट्वीट किया- 'सुपर कॉप अपनी सुपर फैंटेसीज़ (कल्पनाओं) को टैग कर रहे हैं.'

अब ये समझा जा सकता है कि अमित मालवीय का इशारा किस ओर था.

एक और ट्विटर यूजर @theskindoctor13 ने ट्वीट किया 'अबे बोरोन (B), होलोमियम (Ho), सल्फर (S), डाइडिमियम (Di), पोटेशियम (K), देख तो लीजिए कौन सा हैंडल टैग किया है आपने. पक्के नेहरूवादी निकले आप तो.”

@desh_bhkt ने ट्वीट किया , 'LOL...आपका आभार काफी विकृत है...मोदी के खिलाफ ट्वीटने की इतनी जल्दी होती है कि ऐसे लोग आखिर अपने मुंह में पैर लिए दिखते हैं.'

Advertisement

ये पहली बार नहीं है कि भट्ट को उनका कोई ट्वीट उल्टा पड़ा है. एक हफ्ते पहले ही भट्ट ने एक तस्वीर को पोस्ट किया था जिसमें एक शख्स को बिजली के खंभों पर तारों की मरम्मत करते दिखाया है. साथ ही आरोप लगाया कि ये तस्वीर अपने आप में सबूत है कि क्यों प्रधानमंत्री मोदी ‘असंगत ढंग से’ केरल से घृणा करते हैं, वो केरल जो सबसे भीषण बाढ़ झेल रहा है. हालांकि ये तस्वीर 2016 की निकली. इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने तस्वीर के पीछे की असली कहानी का खुलासा किया था.  

भट्ट ने बाद में कबूल किया था कि उन्होंने पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल किया. हालांकि तस्वीर के साथ उन्होंने जो कुछ लिखा था, उस बयान पर भट्ट कायम रहे.

Advertisement
Advertisement