scorecardresearch
 

वायरल टेस्ट: कन्हैया कुमार के चेहरे पर क्या वाकई कालिख पोती गई? जानिए सच

कन्हैया कुमार के कालिख पुते चेहरे की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है. साथ ही ये दावा भी किया जा रहा है कि कन्हैया के चेहरे पर कालिख पोते जाने की घटना इंदौर में हुई. जानिए आखिर क्या है इसका सच.

Advertisement
X
कन्हैया कुमार की वायरल फोटो
कन्हैया कुमार की वायरल फोटो

Advertisement

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के कालिख पुते चेहरे की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है. फोटो के साथ ही टेक्स्ट में दावा किया जा रहा है कि ये कन्हैया कुमार के चेहरे पर कालिख पोते जाने की ये घटना इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में हुई और वहां उन्हें थप्पड़ भी जड़े गए.  

कन्हैया कुमार की शेयर की जा रही फोटो को ध्यान से देखने से ही इसकी असलियत पर शक होता है. फोटो में कन्हैया की टी-शर्ट के दाएं हिस्से पर एक ही साइज के छह काले गोल धब्बे नजर आ रहे हैं. एक धब्बे का कुछ हिस्सा आस्तीन तक फैला नजर आ रहा है. ये अपने आप में ही फोटो की प्रमाणिकता पर सवाल उठाता है.

Advertisement

जाहिर है कालिख पोतने वाला जल्दी में ऐसा करता है या भीड़ की ओर से ऐसा किया जाता है, लेकिन कालिख पोते जाते वक्त एक ही साइज के धब्बे टी-शर्ट पर बनाना नामुमिकन लगता है. ये तभी हो सकता है जब किसी ने फोटोशॉप से ये सारी ‘कलाकारी’ की हो.    

इंडिया टुडे वायरल टेस्ट टीम ने फोटो की सच्चाई जानने के लिए पड़ताल की तो  पता चला कि पिछले साल 9 अगस्त को कन्हैया कुमार इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन की ओर से आयोजित एक सभा में मौजूद थे. उस सभा की कुछ तस्वीरें भी हमें मिलीं जिसमें वह एक स्टेज पर कुछ लोगों के साथ उसी टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं, जैसा वायरल फोटो में नजर आ रहा है. इस सभा की पूरी वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है.

(फोटो क्रेडिट- द फ्री प्रेस जर्नल)

इंडिया टुडे ग्रुप के इंदौर संवाददाता ने हमें बताया कि पिछले साल कन्हैया जब इंदौर आए थे तो उनको वहां भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. उनकी कार पर कुछ लोगों ने पत्थर भी फेंके थे लेकिन उनके चेहरे पर कालिख पोतने जैसी किसी घटना की कोई खबर नहीं आई थी.  

जब हमने कन्हैया से इस बारे में पूछा तो उनका कहना था कि यह खबर और फोटो दोनों फर्जी हैं और ऐसा कभी भी नहीं हुआ कि उनके मुंह पर कालिख पोती गई हो.

Advertisement

(फोटो क्रेडिट- घमासान डॉट कॉम)

वायरल टेस्ट से साफ है की फोटो फर्जी है और इसके साथ दिया गया टेक्स्ट भी गलत है.

Advertisement
Advertisement