scorecardresearch
 

'किकी चैलेंज' के बाद 'ड्रैगन ब्रेथ चैलेंज' हुआ वायरल

ड्रैगन ब्रीथ चैलेंज में लिक्विड नाइट्रोजन में डूबी हुई कैंडी मुंह के अंदर रखी जाती है. इसे मुंह के अंदर रखते ही मुंह और नाक से ड्रैगन की तरह धुंआ निकलने लगता है.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो

Advertisement

किकी चैलेंज से लोग अपनी जान आफत में डाल रहे हैं, दुनिया भर में इस पर पाबंदी भी लग रही है. अभी ये बुखार थमा भी नहीं था कि लोगों पर 'ड्रैगन ब्रेथ' के ट्रेंड का बुखार चढ़ गया. जी हां ये नाचने का नहीं बल्कि खाने का चैलेंज है. ये चैलेंज एक ऐसी कैंडी खाने का है, जिसे खाते ही मुंह से धुआं निकलने लगता है और ये धुआं सेहत के लिए बेहद हानिकारक है.

खाए जाओ, खाए जाओ, मुंह से धुआं निकाले जाओ.  आखिर इन लोगों ने ये क्या खा लिया कि इनके मुंह से लगातार धुआं निकल रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर ये नया चैलेंज वायरल हो रहा है. जिसका नाम है ड्रैगन ब्रेथ . ये एक कैंडी है, जिसे जुबान पर रखते ही धुआं निकलने लगता है.  ये नया खतरनाक ट्रेंड धीरे- धीरे लोगों के दिमाग पर चढ़ता जा रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर "ड्रैगन ब्रेथ" चैलेंज वालों की धूम मची हुई है. लोग इस कैंडी को खाते और मुंह से धुआं निकालते अपने वीडियो अपलोड कर रहे हैं. ये कैंडी खाते वीडियो फेसबुक, यूट्यूब, इंस्ट्रग्राम और ट्वीटर पर खूब शेयर किए जा रहे हैं.

Fire can’t kill a dragon 🐉 Lol jk but I finally got to try this and was a little too excited. #DragonBreath 🌬

A post shared by Saffiya Ali (@saffiya_ali) on

इस कैंडी को लिक्विड नाइट्रोजन में डुबोने के बाद परोसा जाता है, जिसकी वजह से ये धुआं निकलता है. काफी लोग लिक्विड नाइट्रोजन वाले कैंडी को इस्तेमाल कर रहे हैं. ड्रैगन्स ब्रेथ ठंडे अनाज को लिक्विड नाइट्रोजन में मिलाकर बनाया जाता है. दुनिया भर के डॉक्टरों ने इस चैलेंज को सेहत के लिए हानिकारक बताते हुए कहा कि इस कैंडी को खाने से शरीर के अंग तक पिघल सकते हैं. ये मीठा ज़हर है जो आपकी जान तक ले सकता है.

अमेरिका के सबसे पूरबी हिस्से में बसे उपनगर सफ़ोक काउंटी के हेल्थ सर्विसेज के आयुक्त जेम्स टॉमर्कन ने एक बयान में कहा कि लिक्विड नाइट्रोजन कैंडी के इसका हानिकारक स्वास्थ्य परिणाम हो सकता है. तरल नाइट्रोजन किसी व्यक्ति की त्वचा और आंतरिक अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है, और अगर श्वास लेता है, तो यह एस्फेक्सिएशन (ऑक्सीजन की कमी) का कारण बन सकता है और इससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती.

Advertisement

अमेरिका के फ्लॉरिडा में एक लड़का इसको खाने की वजह से अस्पताल पहुंच गया,  जिसके बाद उसकी मां ने फेसबुक पर ड्रैगन्स ब्रेथ वाली कैंडी न खाने की चेतावनी देते हुए पूरी घटना को बताया.

बेहद ख़तरनाक इस ड्रैगन ब्रेथ की नकल उतारने के चक्कर में जान से न खेले इसलिए हम भी आपसे गुजारिश करेंगे कि कोई भी ऐसे जानलेवा चैलेंज ना लें.

Advertisement
Advertisement