किकी चैलेंज से लोग अपनी जान आफत में डाल रहे हैं, दुनिया भर में इस पर पाबंदी भी लग रही है. अभी ये बुखार थमा भी नहीं था कि लोगों पर 'ड्रैगन ब्रेथ' के ट्रेंड का बुखार चढ़ गया. जी हां ये नाचने का नहीं बल्कि खाने का चैलेंज है. ये चैलेंज एक ऐसी कैंडी खाने का है, जिसे खाते ही मुंह से धुआं निकलने लगता है और ये धुआं सेहत के लिए बेहद हानिकारक है.
खाए जाओ, खाए जाओ, मुंह से धुआं निकाले जाओ. आखिर इन लोगों ने ये क्या खा लिया कि इनके मुंह से लगातार धुआं निकल रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर ये नया चैलेंज वायरल हो रहा है. जिसका नाम है ड्रैगन ब्रेथ . ये एक कैंडी है, जिसे जुबान पर रखते ही धुआं निकलने लगता है. ये नया खतरनाक ट्रेंड धीरे- धीरे लोगों के दिमाग पर चढ़ता जा रहा है.
I tried the famous #DragonBreath dessert. Read my review on my Instagram page https://t.co/31qc2jqf31 pic.twitter.com/YtRpXLyoky
— Diana Giraldo (@dg_journalist) July 9, 2017
सोशल मीडिया पर "ड्रैगन ब्रेथ" चैलेंज वालों की धूम मची हुई है. लोग इस कैंडी को खाते और मुंह से धुआं निकालते अपने वीडियो अपलोड कर रहे हैं. ये कैंडी खाते वीडियो फेसबुक, यूट्यूब, इंस्ट्रग्राम और ट्वीटर पर खूब शेयर किए जा रहे हैं.
इस कैंडी को लिक्विड नाइट्रोजन में डुबोने के बाद परोसा जाता है, जिसकी वजह से ये धुआं निकलता है. काफी लोग लिक्विड नाइट्रोजन वाले कैंडी को इस्तेमाल कर रहे हैं. ड्रैगन्स ब्रेथ ठंडे अनाज को लिक्विड नाइट्रोजन में मिलाकर बनाया जाता है. दुनिया भर के डॉक्टरों ने इस चैलेंज को सेहत के लिए हानिकारक बताते हुए कहा कि इस कैंडी को खाने से शरीर के अंग तक पिघल सकते हैं. ये मीठा ज़हर है जो आपकी जान तक ले सकता है.
#DragonBreath👻#SmokeyIcecream❤ pic.twitter.com/lwcoaU8xA6
— Yame Sarwar (@yame_sarwar) July 30, 2018
अमेरिका के सबसे पूरबी हिस्से में बसे उपनगर सफ़ोक काउंटी के हेल्थ सर्विसेज के आयुक्त जेम्स टॉमर्कन ने एक बयान में कहा कि लिक्विड नाइट्रोजन कैंडी के इसका हानिकारक स्वास्थ्य परिणाम हो सकता है. तरल नाइट्रोजन किसी व्यक्ति की त्वचा और आंतरिक अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है, और अगर श्वास लेता है, तो यह एस्फेक्सिएशन (ऑक्सीजन की कमी) का कारण बन सकता है और इससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती.
अमेरिका के फ्लॉरिडा में एक लड़का इसको खाने की वजह से अस्पताल पहुंच गया, जिसके बाद उसकी मां ने फेसबुक पर ड्रैगन्स ब्रेथ वाली कैंडी न खाने की चेतावनी देते हुए पूरी घटना को बताया.
बेहद ख़तरनाक इस ड्रैगन ब्रेथ की नकल उतारने के चक्कर में जान से न खेले इसलिए हम भी आपसे गुजारिश करेंगे कि कोई भी ऐसे जानलेवा चैलेंज ना लें.