सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक मणिपुरी छात्र पुलिसवाले की लाठी के प्रहार के बाद संतुलन खो बैठता है और पास से गुजर रहे टैंकर के पहिए के नीचे आ जाता है. छात्र किसी तरह कुचलने से बच तो जाता है लेकिन गंभीर रूप से घायल हो जाता है.
वीडियो को देखने से पता चलता है कि विरोध जता रहे प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस काबू पाने की कोशिश कर रही है. इसी दौरान एक छात्र पुलिस की लाठी लगने के बाद संतुलन खो देता है और चलते टैंकर के पहिए के पास जा गिरता है.
इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने वीडियो की पड़ताल की और इस घटना से जुड़े तथ्यों का पता लगाया. सामने आया कि ये घटना सोमवार को मणिपुर की राजधानी इम्फाल में हुई थी. घटना के बाद छात्र को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. वहां अब छात्र की हालत स्थिर बताई जाती है.
बता दें कि मणिपुर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (MUSU) बीते एक महीने से वाइस चांसलर को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. तभी से यूनिवर्सिटी बंद है.
16 जुलाई को ये वीडियो घटनास्थल के पास मौजूद किसी शख्स ने रिकॉर्ड किया था. डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स अलायंस ऑफ मणिपुर (DESAM) की अगुआई में छात्र इम्फाल में नित्याई पाथ चुटेक इलाके में स्थित राज्य बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे.
छात्रों की मणिपुर पुलिस के साथ खींचतान हुई और इसी दौरान एक सब इंस्पेक्टर की लाठी लगने से DESAM का महासचिव ओईनाम शीतल सड़क पर गिर गया और ऑयल टैंकर की चपेट में आ गया.
निजी अस्पताल में भर्ती ओइनाम का मल्टीपल फ्रैक्चर आने की वजह से ऑपरेशन किया जाएगा. उसके बाएं कंधे, कॉलर बोन और बाजू में फ्रैक्चर हैं. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने गुरुवार को अस्पताल जाकर ओइनाम के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा भी किया.