जनप्रतिनिधि का काम अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुलझाना होता है. इसी चक्कर में सांसदों-विधायकों को कई बार क्षेत्र के लोगों की नाराजगी से भी दो-चार होना पड़ता है. यहां तक तो ठीक है, लेकिन लोगों की नाराजगी अपने विधायक महोदय से इतनी बढ़ जाए कि उसे सरेआम दौड़ा कर लाठियों से पीटा जाने लगे तो मामला जरूर गंभीर और अलग हो जाता है.
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि जिस शख्स को दौड़ा दौड़ा कर भीड़ पीट रही है वो राजस्थान के दौसा से बीजेपी विधायक शंकर लाल शर्मा हैं.
वीडियो के साथ कैप्शन में कहा जा रहा है कि "राजस्थान दौसा के भाजपा विधायक शंकर लाल शर्मा पर जनता ने किया हाथ साफ, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा! –लगता है अच्छे दिन शुरू हो गए है."
क्या वीडियो में दिख रहे शख्स वाकई दौसा से बीजेपी विधायक शंकर लाल शर्मा हैं? क्या दौसा के विधायक से क्षेत्र के लोग सच में इतने नाराज हैं? मामले की तह तक पहुंचने के लिए इंडिया टुडे की वायरल टेस्ट टीम ने इसकी पड़ताल करने का फैसला किया.
30 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ सफेद कपड़े पहने हुए बुजुर्ग शख्स को लाठियों से पीट रही है और वह शख्स खुद को बचाते हुए भाग रहा है! वीडियो पर सैकड़ों प्रतिक्रियाएं आईं. साथ ही बड़ी संख्या में इसे देखा गया.
देखें: पिटाई का वायरल वीडियोदिनदहाड़े हमला
क्या क्रुद्ध भीड़ ने बीजेपी विधायक पर उन्हीं के क्षेत्र में दिनदहाड़े हमला किया? इस बात की सच्चाई जानने के लिए वायरल टेस्ट टीम ने सबसे पहले दौसा से विधायक शंकर लाल शर्मा से बात की. शंकर लाल शर्मा ने नाराजगी जताते हुए कहा, 'यह मेरा वीडियो नहीं है, मेरे नाम पर इस वीडियो को अप्रैल महीने से वायरल किया जा रहा है, मैं वीडियो में मौजूद नहीं हूं. इस मामले में मेरे पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत देकर विरोध जताया है.'
अब सवाल ये उठा कि वीडियो में बीजेपी विधायक शंकर लाल शर्मा नहीं है तो वास्तव में वो शख्स कौन है जिसे भीड़ दौड़ा-दौड़ा कर पीट रही है. वायरल टेस्ट टीम ने इन सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिश में ये पता लगाने की भी कोशिश की कि वीडियो आखिर किस लोकेशन का है.
पड़ताल से साफ हुआ कि वीडियो दौसा का नहीं बल्कि राजस्थान के ही शहर गंगापुर सिटी का है. दरअसल यह वीडियो 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान का है. उस समय एसटी-एससी अधिनियम में बदलाव को लेकर राजस्थान समेत कई जगहों पर प्रदर्शन हुए थे. इसी दिन गंगापुरसिटी में भी प्रदर्शन हुआ था.
तब गंगापुरसिटी के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता रामकेश मीणा उपद्रवियों को समझाने -बुझाने के लिए वहां पहुंचे थे, लेकिन प्रर्दशनकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और उल्टा उनपर पर ही हमला बोल दिया था. रामकेश मीणा किसी तरह जान बचाकर भागे थे. इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया.
इस घटना के बारे में हमने पूर्व विधायक रामकेश मीणा से भी संपर्क साधा, लेकिन वह इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए. गंगापुरसिटी में इंडिया टुडे नेटवर्क के सवांदाता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वीडियो में जिस शख्स की पिटाई होते दिख रही है वे कांग्रेस नेता रामकेश मीणा ही हैं.
फर्स्ट न्यूज इंडिया डॉट कॉम नाम की एक वेबसाइट ने 27 अप्रैल 2018 को इस घटना के बारे में पूरी खबर छापी थी.
वायरल टेस्ट से साफ हुआ कि वीडियो में जिस शख्स के दौसा के विधायक शंकर लाल शर्मा होने का दावा किया जा रहा था वो सही नहीं है.