अक्सर ऐसी खबरें आती हैं जहां पर तेज रफ्तार वाहन हादसों का शिकार होते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो हर किसी को हैरान करता है. इस वीडियो में एक मारूति वैन काफी तेजी से सड़क पर चल रही है तभी एक ट्रक को बाईं ओर से ओवरटेक करती है, लेकिन अचानक ट्रक के सामने से गाड़ी पूरी तरह घूम जाती है और दो पहियों पर खड़ी हो जाती है. हालांकि, इस गाड़ी में सवार ड्राइवर को कुछ नहीं होता है.
सोशल मीडिया पर मिल रही जानकारी के अनुसार, ये वीडियो गुजरात के वलसाड का है. यह हादसा सामने से आ रही एक गाड़ी के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
A moving car skids in mid of the #highway . Fortunately it did not met with an accident. Western Express Highway car going towards #Valsad pic.twitter.com/6nymY1mJrx
— Sweety Adimulam (@AdimulamSweety) July 10, 2018
वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी जैसे ही दो पहियों पर रुकती है तो ड्राइवर बाहर आता है और सामने वाली गाड़ी (जिसमें कैमरा था) उसमें से कुछ लोग आते हैं और आपस में बात करना शुरू कर देते हैं.
वीडियो में जिस तरह गाड़ी अचानक घूमती है और दो पहियों पर खड़ी हो जाती है इससे साफ नहीं है कि ये हादसा है या कोई स्टंट. क्योंकि सीन तो पूरी तरह फिल्मी ही लग रहा है जिस तरह रोहित शेट्टी की फिल्मों में गाड़ियां गजब के स्टंट करती हैं ये सीन भी कुछ ऐसा ही दिखता है.
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई है. इसे कुछ लोग हादसा कह रहे हैं तो कुछ एक प्लान स्टंट. कुछ ट्विटर यूजर्स ने कहा है कि गाड़ी इतनी तेज थी कि अचानक पहिए स्किड हुए और ये हादसा हुआ. लेकिन कई यूजर्स का भी कहना है कि ये एक शानदार स्टंट है.