scorecardresearch
 

चलती ट्रेन के सामने बूढ़े शख्स का स्टंट, वायरल हुआ वीडियो

फिल्म गुलाम का वो सीन तो आपको याद ही होगा, जिसमें चलती ट्रेन के सामने आमिर खान दौड़ते हुए आते हैं. लेकिन न तो ये कोई फिल्म की शूटिंग और न ही ये शख्स कोई हीरो है. यहां चलती ट्रेन के सामने खड़ा एक बूढ़ा शख्स है जो पहले ट्रैक से लोगों को हटाता है और फिर खुद ट्रेन के करीब आने पर ट्रैक से छलांग मारता है.

Advertisement
X

फिल्म 'गुलाम' का वो सीन तो आपको याद ही होगा, जिसमें चलती ट्रेन के सामने आमिर खान दौड़ते हुए आते हैं. लेकिन न तो ये कोई फिल्म की शूटिंग और न ही ये शख्स कोई हीरो है. यहां चलती ट्रेन के सामने खड़ा एक बूढ़ा शख्स है जो पहले ट्रैक से लोगों को हटाता है और फिर खुद ट्रेन के करीब आने पर ट्रैक से छलांग मारता है.

Advertisement

ये स्टंट देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. आज कल ये वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बूढ़ा इंसान ट्रेन के आने पर ट्रैक से सबको हटाता है और फिर ट्रेन जब बिल्कुल पास आ जाती है तो खुद ट्रैक से हटता है. इस वीडियो को देखकर आपको लगेगा कि ये शख्स या तो पागल है या इसे अपनी जिंदगी से कोई प्यार नहीं.

लेकिन इस वीडियो के पीछे एक दुखद कहानी है. अभिजीत रॉय नाम के एक शख्स ने कमेंट किया है कि करीब 20 साल पहले इस बूढ़े इंसान के बेटे की मौत इसी रेलवे ट्रैक पर हुई थी. तब से ये आदमी रोज ट्रैक पर आता है ट्रेन के आने पर लोगों को ट्रैक से हटाता है और फिर खुद भी हट जाता है.

Advertisement

देखें पूरा वीडियोः

Live TV

Advertisement
Advertisement