scorecardresearch
 

वीरेंद्र सहवाग और अरुण जेटली की मुलाकात कल

डीडीसीए के गैरजिम्मेदराना रवैये के खिलाफ सहवाग के विद्रोह के बाद शुरु हुई तनातनी खत्म होने के आसार पर है.

Advertisement
X

डीडीसीए के गैरजिम्मेदराना रवैये के खिलाफ वीरन्द्र सहवाग के विद्रोह के बाद शुरु हुई तनातनी के खत्म होने के आसार दिखने लगे हैं.

जेटली से सहवाग ने की फोन पर बात
मंगलवार को डीडीसीए अध्यक्ष अरुण जेटली और वीरेन्द्र सहवाग के मुलाकात के पहले ही दोनों ने कल एक कदम आगे बढाकर विवाद जल्द खत्म करने का इरादा जतला दिया. कल शाम वीरेंद्र सहवाग ने डीडीसीए अध्यक्ष अरुण जेटली से टेलीफोन पर बातचीत की. खबर है कि जेटली ने सहवाग को विवाद की तमाम  वजहों को दूर करने का भरोसा दिलाया.

डीडीसीए के ख्रिलाफ बोले थे सहवाग
कुछ दिनों पहले ही सहवाग ने डीडीसीए की चयन प्रक्रिया और स्पोर्ट्स कमेटी के कामकाज पर सवाल उठाए थे. सहवाग ने तो यहां तक कह दिया था कि गड़बडि़यां ठीक नहीं हुईं, तो दिल्ली  छोड़ हरियाणा की टीम में चले जाएंगे. इसके बाद सहवाग के साथ कई और खिलाडियों ने डीडीसीए के खिलाफ आवाज बुलंद कर मामला को पूरी तरह गरमा दिया.

Advertisement
Advertisement