scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: सहवाग की सफाई- गुरमेहर को लेकर नहीं था मेरा ट्वीट, बस मजाक था

सहवाग ने दो दिन पहले ट्वीट किया था. सहवाग ने रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर पर लिखा था-दो तिहरे शतक मैंने नहीं, मेरे बल्ले ने बनाए. यह गुरमेहर के उस वीडियो मैसेज का जवाब समझा जा रहा था जिसमें गुरमेहर ने कहा था- पाकिस्तान ने नहीं, जंग ने मेरे पिता को मारा.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

Advertisement

गुरमेहर कौर के मसले पर ट्वीट को लेकर विवाद जारी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में मंगलवार को मार्च निकाला गया. इस बीच, इस मुद्दे पर ट्वीट कर सोशल मीडिया पर निशाने पर आए वीरेंद्र सहवाग ने सफाई पेश की है. इंडिया टुडे से खास बातचीत में उन्होंने कहा- मेरा ट्वीट गुरमेहर को लेकर नहीं था. लोगों ने उस ट्वीट के मतलब अपने-अपने हिसाब से निकाले.

सहवाग ने क्या किया था ट्वीट
सहवाग ने दो दिन पहले ट्वीट किया था. सहवाग ने रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर पर लिखा था-दो तिहरे शतक मैंने नहीं, मेरे बल्ले ने बनाए. यह गुरमेहर के उस वीडियो मैसेज का जवाब समझा जा रहा था जिसमें गुरमेहर ने कहा था- पाकिस्तान ने नहीं, जंग ने मेरे पिता को मारा.

सहवाग ने सफाई में क्या कहा?
सहवाग ने कहा- मैंने जो ट्वीट किया था वे अचानक आया एक विचार था, गुरमेहर को दुख पहुंचाना मेरा मकसद नहीं था. यह एक तरह से मजाक था, पर लोगों ने इसे अपने-अपने हिसाब से बना लिया. बता दें कि दिल्ली के रामजस कॉलेज में मारपीट के बाद गुरमेहर ने 22 फरवरी को एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैम्पेन वायरल किया था.

Advertisement

सहवाग को गुरमेहर ने दिया था जवाब
सोमवार को वीरेंद्र सहवाग को जवाब देते हुए गुरमेहर ने कहा था- जिन लोगों के लिए हम मैच में चिल्लाते हैं और वे आपको ट्रोल करते हैं. मेरा दिल टूट गया.

Advertisement
Advertisement