अपने ट्वीटरगिरी के लिए मशहूर सहवाग एक बार फिर अपने ट्वीट से सुर्खियां बटोर रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने रविवार को ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा की और यूजर्स ने इसे दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में हुए हंगामे से जोड़ दिया. वहीं अभिनेता रणदीप हुड्डा भी ट्वीट पर कूद पड़े. गुरमेहर ने इसका जवाब भी दिया और कहा कि आप भी स्टूडेंट्स पर हमला करने वालों में शुमार हो गए.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में हुए हंगामे के बाद यूनिवर्सिटी का माहौल बदला हुआ है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एक ट्वीट कर इस मामले को अलग ही स्तर पर ला दिया है. सहवाग ने रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर पर लिखा है, 'दो तिहरे शतक मैंने नहीं, मेरे बल्ले ने बनाए.'
Bat me hai Dum !#BharatJaisiJagahNahi pic.twitter.com/BNaO1LBHLH
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2017
दरअसल यूजर्स ने सहवाग की तस्वीर की तुलना शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर की उस तस्वीर से की है, जिसमें गुरमेहर ने लिखा था, 'पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, जंग ने उन्हें मारा.' सहवाग के ट्वीट को लोगों का समर्थन मिल रहा है, कोई इसे एक और ट्रिपल सेंचुरी बता रहा है, तो कोई इसे शोएब अख्तर की गेंद पर सहवाग का छक्का बता रहा है. वहीं रणदीप हुड्डा ने इसे व्यंग्यात्मक तंज कहते हुए इसकी सराहना की है.
👏👏👏👏👏👏 @virendersehwag 😂😂😂😂 https://t.co/IcxuewcPMP
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) February 26, 2017
सहवाग ने 'भारत जैसी जगह नहीं' हैश टैग के साथ ट्वीट किया 'बैट में है दम'. गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र एबीवीपी के खिलाफ StudentsAgainstABVP हैश टैग के साथ कैंपेन चला रहे हैं. इसमें छात्र सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा कर लिख रहे हैं कि वे एबीवीपी से नहीं डरते हैं.
वहीं 1999 की करगिल लड़ाई में शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक मुहिम शुरू कर दी है. गुरमेहर ने लिखा कि वे वामपंथी नहीं हैं, लेकिन सहमत होने पर ही एबीवीपी का समर्थन करेंगी. गुरमेहर ने लिखा, 'मैं एबीवीपी को नकारती हूं क्योंकि वो भीड़ तंत्र और संविधान की तरफ से मिली मौलिक आजादी के खिलाफ है.' सहवाग के ट्वीट के बाद गुरमेहर ने फिर प्रतिक्रिया दी और कहा कि आप भी स्टूडेंट्स पर हमला करने वालों में शुमार हो गए.
@RandeepHooda @ShekharGupta @virendersehwag political pawn? I can think. I don't support violence perpetuated on students? Is that so wrong.
— Gurmehar Kaur (@mehartweets) February 26, 2017