scorecardresearch
 

पिचाई बोले- 1995 में खरीदा था मोटोराेला स्टार्क, घर में हैं 25 स्मार्टफोन

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई दो दिन के भारत दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु और आईटी मंत्री आरएस प्रसाद के अलावा कई बिजनेस मीटिंग्स की थी. पिचाई गुरुवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स( एसआरसीसी) पहुंचे, जहां उन्होंने सैकड़ों स्टूडेंट्स से बात की.

Advertisement
X
एसआरसीसी में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई
एसआरसीसी में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई

Advertisement

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई दो दिन के भारत दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु और आईटी मंत्री आरएस प्रसाद के अलावा कई बिजनेस मीटिंग्स की. पिचाई गुरुवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) पहुंचे, जहां उन्होंने सैकड़ों स्टूडेंट्स से बात की.

पहले भारत, फिर बाकी दुनिया
पिचाई बोले, हम भारत तक अपनी सर्विस लाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. हम प्रोजेक्ट लून लाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा हम भारत में चीजों को सबसे पहले करते हैं, जैसे यूट्यूब ऑफलाइन भारत में ही शुरू हुआ था और अब 77 देशों में हैं. हमारा उद्देश्य है कि चीजें यहीं से बनें. हम ऐसी चीजें तैयार करते हैं, ताकि यहां का स्केल बन सके और फिर पूरी दुनिया तक पहुंचे. आने वाले सालों में गूगल सभी के करीब होगा.

Advertisement

पिचाई का सबसे पहला फोन था मोरोटोला स्टार्क
एक स्टूडेंट के सवाल का जवाब देते हुए पिचाई ने बताया कि 1994-95 में उन्होंने सबसे पहला फोन खरीदा था, जो मोटोरोला स्टार्क था. उन्होंने पहली बार 2006 में स्मार्टफोन खरीदा था. पिचाई ने ये भी बताया कि उनके घर में फिलहाल 20-25 स्मार्टफोन हैं.

जब पिचाई को याद रह जाते थे फोन नंबर
गूगल के सीईओ ने बताया कि जब वो छोटे थे, तब उन्हें कई फोन नंबर याद थे. पिचाई ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'लेकिन ऐसा इसलिए था क्योंकि उस वक्त नंबर सिर्फ 6 डिजिट के हुआ करते थे. अमेरिका में 10 डिजिट के नंबर होते हैं और मैं उन्हें स्मार्टफोन में स्टोर कर लेता हूं.'

महिलाओं तक इंटरनेट पहुंचाने में कर रहे हैं मदद
पिचाई ने भारत में हर महिला तक इंटरनेट पहुंचाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आज एक देश सबसे महत्वपूर्ण काम ये कर सकता है कि वो महिलाओं को ऑनलाइन आने में मदद करे. भारत में इसके लिए बहुत सारे लोग काम कर रहे हैं. हम भी इस काम में मदद कर रहे हैं.

जब भारत में 500 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देने के गूगल के वादे के बारे में पूछा गया तो पिचाई ने कहा, 'मैं आईआईटी खड़गपुर जाने के लिए चेन्नई से कोरामंडल एक्सप्रेस लेता था.'

Advertisement

पिचाई ने कहा, 'गूगल पर हम हमेशा परेशानियों को सुलझाने के बारे में सोचते हैं. हम हमेशा मुश्किलें सुलझाना चाहते हैं, जिसका असर अरबों लोगों पर पड़ेगा.' सुंदर पिचाई के साथ वहां हर्षा भोगले भी मौजूद हैं

Advertisement
Advertisement