scorecardresearch
 

यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर वायरस

यूपीएससी का आधिकारिक वेबसाइट आईफ्रेम इंजेक्शन हमले का शिकार हो गया है और आयोग ने इस वेबसाइट को उपयोग की दृष्टि से हानिकारक करार देते हुए अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है.

Advertisement
X

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का आधिकारिक वेबसाइट आईफ्रेम इंजेक्शन हमले का शिकार हो गया है और आयोग ने इस वेबसाइट को उपयोग की दृष्टि से हानिकारक करार देते हुए अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है.

यूपीएससी ने वेबसाइट को हानिकारक करार देते हुए कहा है कि इस वेबसाइट के उपयोग से कम्प्यूटर को नुकसान हो सकता है. आयोग के अधिकारी ने कहा कि डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटयूपीएससीडाटजीओवीडाटइन वेबसाइट पर लोग अपनी जिम्मेदारी पर जा सकते हैं. इससे कम्प्यूटर में मौजूद महत्वपूर्ण सूचाएं गायब हो सकती है तथा अन्य सम्पर्क प्रभावित हो सकते हैं.

यूपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट के आईफ्रेम इंजेक्शन हमले का शिकार होने के बारे में जानकारी देने वाली ब्रिटेन स्थित कंपनी फिंजियन इंक के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी यूवाल बेन इत्जाक ने बताया कि हमने भारत सरकार की संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के आईफ्रेम इंजेक्शन हमले का शिकार होने का पता लगाया है और इसकी सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई है.

बेन इत्जाक ने कहा प्रथम दृष्टि में ऐसा प्रतीत होता है कि वेबसाइट आपराधिक दुर्भावनापूर्ण हमले का शिकार है जो इस वेबवाइट का उपयोग करने वालों को हानिकारक सामग्री वितरित करने तथा कम्प्यूटर में मौजूद महत्वपूर्ण सामग्रियों को संक्रमित करने का प्रयास है. उन्होंने कहा आईफ्रेम इंजेक्शन कोड पोलैण्ड के एक संक्रमित सर्वर के जरिये फैलाई गई है जिसे फियेस्ता किट के जरिये जारी किया गया है.

उन्होंने बताया फियेस्ता स्वचालित संक्रमण किट हैकरों के बीच 300 डालर में आसानी से उपलब्ध है और पूरी दुनिया में इंटरनेट वेबसाइटों में घुसपैठ के लिए यह सबसे सफल एवं उपयोगी माना जाता है.

फिंजियन इंक के अधिकारी इत्जाक ने कहा फियेस्ता इंटरनेट एक्सप्लोर पर हमला करने के लिए सात विभिन्न तरीकों का उपयोग करता है और इसका उपयोग किये जाने वाले कम्प्यूटर पर काफी हानिकारक प्रभाव पड़ता है.

Advertisement
Advertisement