scorecardresearch
 

विशाखापत्तनम: दो करोड़ रुपये का गांजा जब्त

विशाखापत्तनम में रविवार को चिंतापल्ली पुलिस थाने के तहत राजुपकला के पास एक ट्रक से दो करोड़ रुपये मूल्य से अधिक का 1,300 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

विशाखापत्तनम में रविवार को चिंतापल्ली पुलिस थाने के तहत राजुपकला के पास एक ट्रक से दो करोड़ रुपये मूल्य से अधिक का 1,300 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया.

Advertisement

चिंतापल्ली के पुलिस उपाधीक्षक आर राघवेंद्र राव ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम ने राजुपकला क्षेत्र के पास वाहनों की जांच करना शुरू कर किया था. पुलिस को मौजूद देखकर ट्रक का चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके मौके से भाग गया.

पुलिस को ट्रक से 34 बोरियों बरामद हुई हैं, जिसमें हर बोरी में लगभग 40 किलोग्राम सूखा गांजा भरा हुआ है. उपाधीक्षक ने बताया कि ट्रक गोलूगोंडा के एक व्यक्ति से संबंधित है. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. मामले की जांच की जा रही है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement