विशाखापत्तनम में रविवार को चिंतापल्ली पुलिस थाने के तहत राजुपकला के पास एक ट्रक से दो करोड़ रुपये मूल्य से अधिक का 1,300 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया.
चिंतापल्ली के पुलिस उपाधीक्षक आर राघवेंद्र राव ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम ने राजुपकला क्षेत्र के पास वाहनों की जांच करना शुरू कर किया था. पुलिस को मौजूद देखकर ट्रक का चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके मौके से भाग गया.
पुलिस को ट्रक से 34 बोरियों बरामद हुई हैं, जिसमें हर बोरी में लगभग 40 किलोग्राम सूखा गांजा भरा हुआ है. उपाधीक्षक ने बताया कि ट्रक गोलूगोंडा के एक व्यक्ति से संबंधित है. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. मामले की जांच की जा रही है.
-इनपुट भाषा से