scorecardresearch
 

निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम AP AC एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग, 36 ट्रेनी IAS बचे

नई दिल्ली-विशाखापट्टनम APAC एक्सप्रेस में अचानक  आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. ये आग ग्वालियर के बिरला नगर स्टेशन के पास B-6 और B-7 कोच में लगी है. रेलवे के अधिकारी और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है.

Advertisement
X
आग की चपेट में ट्रेन
आग की चपेट में ट्रेन

Advertisement

नई दिल्ली-विशाखापट्टनम AP AC एक्सप्रेस में अचानक  आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. ये आग ग्वालियर के बिरला नगर स्टेशन के पास B-6 और B-7 कोच में लगी है. रेलवे के अधिकारी और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है.

सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाले गए

यात्री ट्रेन में आग लगने की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. ट्रेन निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम जा रही थी. रेलवे के मुताबिक ट्रेन विरला नगर स्टेशन पार कर रही थी तभी आग लगी और अब ट्रेन विरला नगर रेलवे पुल के नीचे रुकी है. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इस ट्रेन में 36 ट्रेनी आईएएस भी सवार थे. सभी सुरक्षित बचा लिए गए.

सभी सामान जलकर खाक

मिल रही जानकारी के मुताबिक बी-6 और बी-7 बोगी में जिन यात्रियों के सामान थे वो जलकर खाक हो गया है. दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें इससे प्रभावित हो गई हैं. जिन डिब्बों में आग लगी थी उन्हें काटकर अलग कर दिया गया है. 

Advertisement

यह भी बताया जा रहा है कि जिस बोगी में आग लगी उसमें 37 डिप्टी कलेक्टर सवार थे, जो ट्रेनिंग कर वापस लौट रहे थे. ये आग करीब 11 बजे ट्रेन में लगी.

आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

आग से प्रभावित ट्रेन जिस ट्रैक पर खड़ी है वो रूट बाधित हो गया है. इस ट्रैक से होकर ही दिल्ली-मुंबई ट्रेनों की आवाजाही होती है. फिलहाल रूट ठप पड़ा है. आग ट्रेन में कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात को काबू में करने की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement