आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम जिले में नक्सलियों ने अराकू (अजनजा) विधानसभा सीट से विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक एस सोमा की गोली मार कर हत्या की. इस घटना के बाद इलाके में लोगों में नाराजगी देखने को मिली है. विधायक के समर्थकों ने डमरीगुडा पुलिस थाने में आग लगा दी.
बता दें कि नक्सलियों ने इस वारदात को रविवार सुबह विशाखापटनम से 125 किलोमीटर दूर डुंब्रीगुडा मंडल के थुटांगी गांव में अंजाम दिया. ये जगह ओडिशा की सीमा से लगती है.
नक्सलियों ने सत्तारूढ़ दल तेलुगू देशम पार्टी के विधायक पर तब हमला किया, जब वह अपनी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक एस.सोमा के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे. सर्वेश्वर राव वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर 2014 में चुनाव जीते थे, लेकिन बाद में वह तेदेपा में शामिल हो गए थे.
Visakhapatnam: Protestors set Dumbriguda police station on fire against the murder of TDP leaders Kidari Sarveswara Rao & Siveri Soma, present and former MLA from Araku respectively, by Naxals today. #AndhraPradesh pic.twitter.com/yVEkTzzQ6l
— ANI (@ANI) September 23, 2018
विशाखापट्टनम क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सी श्रीकांत ने बताया, 'ग्रामीणों के साथ माओवादियों का एक समूह आया और उसने विधायक की कार रोक दी. जैसे ही विधायक के निजी सुरक्षा अधिकारी और पूर्व विधायक नीचे उतरे उन्होंने उनसे एके-47 राइफल छीन ली और सर्वेश्वर राव और सोमा की गोली मारकर हत्या कर दी.
उन्होंने कहा कि हमले में शामिल माओवादियों की ठीक-ठीक संख्या का पता नहीं चल पाया है और विधायक की हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस सूत्रों को हालांकि संदेह है कि माओवादी आंध्र-ओडिशा सीमा समिति के सचिव रामकृष्ण के नेतृत्व में तकरीबन 50 से 60 माओवादी इस हमले में शामिल हो सकते हैं.
सूत्रों ने बताया कि उन्होंने कथित तौर पर विधायक के साथ कुछ समय के लिए बातचीत की और उसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू फिलहाल न्यूयॉर्क में हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने विशाखापट्टनम के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बातचीत की और घटना का ब्योरा मांगा. बयान में कहा गया है कि उप मुख्यमंत्री (गृह) एन चिना राजप्पा और डीजीपी (प्रभारी) हरीश कुमार गुप्ता घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
नक्सलियों की इस वारदात पर टीडीपी ने बयान जारी कर इस हमले की निंदा की है. अमेरिकी दौरे पर गए राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विधायक सर्वेश्वर राव और एस सोमा के परिवार के प्रति संवेदना जताई है.
विशाखापटनम के डीआईजी श्रीकांत ने कहा कि करीब 20 हथियाबंद नक्सली आए. उन्होंने आते ही पीएसओ से हथियार छीन लिए और फिर दोनों को मार डाला. अभी तक हमले का कारण नहीं पता चल सका है.
राव ने 2014 में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के टिकट से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित अराकू विधानसभा क्षेत्र की सीट से टीडीपी के सोमा को हराया था. राव 2016 में टीडीपी में शामिल हो गए थे. पुलिस के अनुसार, राव और सोमा दोनों को नक्सलियों की तरफ से पहले भी धमकियां मिली थीं.