scorecardresearch
 

आडवाणी ने अपने सहयोगी की किताब से किया किनारा

किताब लेखक विशंभर श्रीवास्तव किताब ये लिखा है की वो बत्तीस साल तक लालकृष्ण आडवाणी के सहयोगी रहे हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि विमोचन का कार्यक्रम भी बीजेपी के ही एक ओर राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के घर पर रखा था. लेकिन अंतिम समय में किताब के विमोचन का स्थान बीजेपी सांसद आर के सिन्हा के निवास स्थान की जगह बदलकर कॉन्सिटिटूशन क्लब कर दिया गया है.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी

Advertisement

पूर्व उपप्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के पुराने सहयोगी विशंभर श्रीवास्तव ने आडवाणी के साथ अपने अनुभवो पर एक किताब लिखी है. इसका शीर्षाक है 'आडवाणी के साथ 32 साल'. किताब का विमोचन शुक्रवार को बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को करना है. मगर समस्या ये है की लाल कृष्ण आडवाणी के कार्यालय की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि आडवाणी न तो इस किताब को मंजूर कर रहे हैं और न ही उनका इससे कोई संबंध है.

किताब लेखक विशंभर श्रीवास्तव किताब ये लिखा है की वो बत्तीस साल तक लालकृष्ण आडवाणी के सहयोगी रहे हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि विमोचन का कार्यक्रम भी बीजेपी के ही एक ओर राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के घर पर रखा था. लेकिन अंतिम समय में किताब के विमोचन का स्थान बीजेपी सांसद आर के सिन्हा के निवास स्थान की जगह बदलकर कॉन्सिटिटूशन क्लब कर दिया गया है.

Advertisement

विशंभर श्रीवास्तव ने किताब में आडवाणी के जीवन से जुड़ी कुछ घटनाओं का वर्णन करने का दावा किया गया है. सूत्रों के मुताबिक किताब में कहा गया है कि आडवाणी ने अपने बेटे जयंत आडवाणी को गांधीनगर से चुनाव लड़ाने की पेशकश से इनकार कर दिया था. सूत्रों का ये भी कहना है कि अडवाणी को लगता है कि किताब में उनके पारवारिक बातो का जिक्र ज्यादा है और इसलिए अडवाणी अपने 32 साल तक सहयोगी रहे किताब के लेखक से नाराज भी हैं. और यही कारण है की अडवाणी ने इस किताब से अपने आप को दूर कर लिया है.

Advertisement
Advertisement