scorecardresearch
 

विश्नोई समाज ने सैफ को पद्मश्री देने का विरोध किया

जोधपुर के विश्नोई समाज ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को पद्मश्री दिए जाने का विरोध किया है. लोगों ने सैफ का पुतला फूंका और नारे लगाए. लोगों का कहना है कि सैफ काले हिरण के शिकार में सलमान खान के साथ आरोपी हैं ऐसे में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित करना सही नहीं है.

Advertisement
X

जोधपुर के विश्नोई समाज ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को पद्मश्री दिए जाने का विरोध किया है. लोगों ने सैफ का पुतला फूंका और नारे लगाए. लोगों का कहना है कि सैफ काले हिरण के शिकार में सलमान खान के साथ आरोपी हैं ऐसे में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित करना सही नहीं है.

Advertisement

विश्नोई समाज के लोगों ने इसकी शिकायत राष्ट्रपति तक पहुंचाने की बात भी कही है. विश्नोई कमांडो फ़ोर्स के पुखराज विश्नोई ने जोधपुर में कहा, ‘सरकार ने सैफ अली को जो यह पुरस्कार देने का फैसला किया है यह गलत है ऐसे अपराधी को पुरस्कार दिए जाने का हम विरोध करते है और अगर यह फैसला नहीं बदला जायेगा तो हम दिल्ली तक जाकर प्रदर्शन करेंगे.

गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सलमान खान पर दो काले हिरणों के शिकार का मामला चल रहा है. आरोप है कि शिकार के वक्त सलमान के साथ सैफ भी थे. ऐसे में सैफ को पद्म पुरस्कार देने पर सवाल उठाने में बीजेपी भी कूद पड़ी है. बीजेपी के जिला अध्यक्ष नारायण पंचारिया ने कहा, ‘सरकार ने पद्मश्री पुरुस्कार देने का फैसला सही नहीं किया है जिस का मामला कोर्ट में विचाराधीन चल रहा हो और वो भी जिसमे 10 साल की सजा तक हो सकती है ऐसे आदमी को पद्मश्री पुरुस्कार देना बिलकुल न्यायसंगत नहीं है.

Advertisement

हालांकि कांग्रेस पार्टी सैफ को पद्मश्री देने का बचाव कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता रमेश बोराणा ने जोधपुर में कहा, ‘सरकार ने सैफ अली को जो पद्मश्री पुरुस्कार देने का फैसला सोच समझ कर किया है. सैफ अली ने कलाकर के नाते अच्छा काम किया है और भाजपा वालो के पास कुछ कहने को नहीं है वो इसलिए ऐसा बोल रहे है.

शायद पहली बार है जब पद्म पुरस्कारों को लेकर इतना बवाल मचा है. पहले संत सिंह चटवाल, फिर कवि जानकीवल्लभ शास्त्री और अब सैफ अली खान. यह फेहरिस्त लंबी ही होती जा रही है.

Advertisement
Advertisement